कोहरे की चादर में लिपटी गुलाबीनगरी

कोहरे की चादर में लिपटी गुलाबीनगरी
जयपुर। 
समूचे प्रदेश में हाड़कंपकंपा देने वाली सर्दी का दौर चल रहा है। बीते कुछ दिनों से सर्दी अपने पूरे तेवर दिखा रही है। हवा में तीखी गलन के चलते घर से बाहर निकला भी दुश्वार हो गया है। 
गुलाबी नगरी की बात की जाए तो रविवार की सुबह पूरा शहर कोहरे की चादर में लिपटा रहा। अलसाए लोगों की नींद सुबह घने कोहरे में ही खुली। कोहरा इतना घना था कि सड़क पर करीब बीस फुट से आगे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। ऎसे में वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर गाडियां रेंग-रेंग कर चल रही थीं। वहीं कई लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने का जतन करते दिखे। हालांकि छुट्टी का दिन होने के कारण अधिकतर लोग घरों में ही दुबके रहे। 

अरब सागर से उठे उच्च परिसंचरण तंत्र के चलते यह स्थिति पैदा हुई है। राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर शहरों में शनिवार को भी दिनभर बादलों का पहरा था। हालांकि शनिवार को पारे में थोड़ा उछाल आया, लेकिन ठंड से किसी भी तरह ही राहत नहीं मिली। 

वहीं कोटा, झालावाड़, खानपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, धौलपुर और डूंगरपुर में बारिश भी हुई। झालावाड़ के आंवलीकलां गांव में बिजली गिरने से दो भाइयों की मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। उत्तरी राजस्थान में कुछ स्थानों पर शीतलहर की संभावना है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top