भारत बना अंडर-19 एशिया कप चैम्पियन
शारजाह।
कप्तान विजय जोल (100) और संजू सैमसन (100) के शानदार शतकों से भारत अंडर 19 टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 40 रन से हराकर अंडर 19 एशिया कप का चैम्पियन बनने का गौरव हासिल कर लिया।
पाकिस्तान की टीम ओपनर और कप्तान शमी असलम (87) और कामरान गुलाम (नाबाद 102) की शानदार पारियों के बावजूद लक्ष्य से दूर रह गई।
जोल और सैमसन के शतकों और उनके बीच तीसरे विकेट के लिए 180 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत भारत ने विशाल स्कोर बनाया था।
जोल ने कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए 120 गेंदों में 100 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए जबकि सैमसन ने आक्रामक रूख अपनाते हुए मात्र 80 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के उड़ाते हुए 100 रन ठोके।
भारत ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरूआत की। ओपनर अंकुश बैंस (47) और अखिल हेरवदकर (12) ने पहले विकेट के लिए 65 रन की शानदार साझेदारी मात्र 6.4 ओवर में कर डाली। बैंस ने 34 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया।
हेरवदकर का विकेट 65 और बैंस का विकेट 85 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद जोल और सैमसन ने तीसरे विकेट के लिए 180 रन जोडे। जोल 42वें ओवर में 265 के स्कोर पर और सैमसन 45वें ओवर में टीम के 286 के स्कोर पर आउट हुआ।
सरफराज खान 05, रिकी भुई 06, आमिर गनी 05, और दीपक हुड्डा 13 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय पारी में 23 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा जिसमें17 वाइड थी। पाकिस्तान की ओर से जिया उल हक ने 56 रन पर दो विकेट, जाफर गोहर ने 52 रन पर दो विकेट और करामत अली ने 78 रन पर दो विकेट लिए।
मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के लिए ओपनर असलम ने 96 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 87 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन पाकिस्तान ने 88 रन तक जाते-जाते मोहम्मद उमैर (17) इमाम उल हक (18) हसन रजा (एक) और सैफु ल्लाह खान (तीन) के विकेट गंवा दिए।
कुलदीप यादव ने इनमे से दो विकेट झटके। असलम और कामरान गुलाम ने पांचवे विकेट के लिए 93 रन जोड़कर भारत के सामने संकट पैदा कर दिया लेकिन आमिर गनी ने अपनी ही गेंद पर असलम को कैच कर यह खतरा दूर कर दिया।
असलम का विकेट गिरने के बाद पाकिस्तानी पारी दबाव में आ गई। गुलाम ने हालांकि एकतरफा संघर्ष करते हुए 89 गेंदों में 12 चौकों की मदद से शानदार 102 रन बनाए। लेकिन वह अपनी टीम को जीत की मंजिल पर नहीं ले जा सके।
भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बांधे रखा। कुलदीप यादव ने 72 रन पर तीन विकेट, चमा मिलिंद ने 44 रन पर दो विकेट, दीपक हुड्डा ने 37 रन पर दो विकेट और आमिर गनी ने 39 रन पर दो विकेट लिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें