नए मतदाताओं का हुआ अभिनन्दन एवं श्रेष्ठ बी.एल.ओ. का किया बहुमान
जैसलमेर,
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जैसलमेर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला कलक्टर एन.एल.मीना के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल , अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ,उपखण्ड अधिकारी गजेन्द्रसिंह चारण , नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ,समाजसेवी भगवानदास गोपा , आयुक्त नगरपरिषद ताराचंद गौंसाई ,तहसीलदार पीताम्बर राठी , विकास अधिकारी गोपीकिसन पालीवाल , सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीना ,जिला साक्षरता एवं सत्त षिक्षाधिकारी मोहनलाल बारुपाल के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधिगण ,बी.एल.ओ. , नव पंजीकृत मतदाता व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
लोकतंत्र की सफलता है मतदाता पर निर्भर
जिला कलक्टर मीना ने चैथे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में सभी मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र की सफलता मतदाता पर निर्भर करती हैं इसलिए उन्हें स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं बिना प्रलोभन के मताधिकार का प्रयोग कर अच्छी शासन प्रणाली में अपनी सहभागिता दर्ज करानी है। उन्होंने कहा कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्धेश्य मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित करना है।
उन्होेंने कहा कि सच्चा लोकतंत्र तभी बनता हैं जिसमें शत प्रतिषत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं।
अनिवार्य रुप से बनाएं मतदाता पहचान-पत्र
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति 01 जनवरी , 2014 को 18 वर्ष आयु के हो गये हैं उन्हें अनिवार्य रुप से अपना फोटो मतदाता पहचान-पत्र बना कर मताधिकार का संवैधानिक अधिकार प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि आज के दिन सभी मतदाताओं को यह संकल्प लेना हैं कि वे सभी निर्वाचनों में बढचढ कर हिस्सा लेकर मताधिकार का प्रयोग करेगें। उन्होंने समारोह में नव पंजीकृत मतदाताओं को अपनी ओर हार्दिक शुभकामनाएँ दी।
प्रत्येक निर्वाचन में करें मताधिकार का प्रयोग
जिला कलक्टर मीना ने युवा मतदाताओं से आग्रह किया कि वे जाति, भाषा , धर्म , समुदाय अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर योग्य व्यक्ति का लोकतांत्रिक प्रणाली में चयन करें ताकि प्रदेश एवं देश का विकास उत्तरोतर बढ़ता रहे। उन्होंने विधानसभा चुनाव में जिले में 86 प्रतिषत मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग करने पर जिला प्रषासन की ओर से हार्दिक बधाई दी एवं कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर इससे भी अधिक मतदान का प्रतिषत बढ़ाएँ।
मुख्य चुनाव आयुक्त के सन्देष का पठन
अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ने समारोह में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनान आयुक्त श्री वी.एस.संपत के संदेष का पठन किया। संदेष में मुख्य चुनाव आयुक्त ने चैथे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उन सभी नागरिकों को बधाई दी जो मतदाता के रुप में पंजीकृत हुए हैं साथ ही नए पंजीकृत मतदाताओं को भी बधाई प्रेषित की। संदेष में उन्होंने यह भी कहा कि इसी दिन भारतीय संविधान के निर्माताओं ने भारत निर्वाचन आयोग की नींव रखी। आयोग भारत के लोगों के लिये स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं विष्वसनीय निर्वाचन करवाने के लिये पूर्ण रुप से समर्पित हैं। परन्तु लोकतंत्र तभी सार्थक होगा जब अधिक से अधिक लोक निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेगें।
विजेताओं का हुआ बहुमान
समारोह में जिला कलक्टर मीना ने निबन्ध प्रतियोगिता के प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय विजेता कालूदान चारण ,मदनलाल व रौनक व्यास को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता सुश्री मीना राठौड़ , वहीदाबानो ,अंकिता भूतड़ा , चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता कुमारी पूर्णिमा जैन ,कुसूम टाक ,लक्ष्मी माली ,सुलौनी भाटिया तथा नारा लेखन प्रतियोगिता के विजेता हजारीराम ,विमली खत्री ,अहसानखान को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
बी.एल.ओ. व स्वीप के श्रेष्ठ कार्य पर किया सम्मान
जिला कलक्टर ने विधानसभा चुनाव के दौरान श्रेष्ठ कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारी नरपतराम गर्ग बईया , संजय कुमार चूरा व हुकमसिंह जैसलमेर , दलपतसिंह महेषों की ढांणी , कन्हैयालाल माली बीलिया व बालकृष्ण गुंसाई मदासर के साथ ही स्वीप अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने वाले व्याख्याता डाईट हरिवल्लभ बोहरा ,राजेन्द्रसिंह भाटी ,राजेष भाटिया ,श्रीमती वंदना भाटिया ,प्रेम कुमार जीनगर व आसुराम को भी प्रष्ंासा-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नए मतदाताओं का किया बहुमान , लगाया बैज
समारोह में अतिथियों ने 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले नव पंजीकृत मतदाता मोनालिषा चूरा ,प्रियंका चूरा ,राजू बिस्सा ,बरखा जोषी ,गुंजन कल्ला ,दीपक देैया ,वासु दैया ,सुरेष कुमार ,इरफानखान ,कमल किषोर ,नरेष हिमांषी व कांची भाटिया का अभिनंदन किया गया एवं उन्हें बैज लगाया गया। ये नव मतदाता अब निर्वाचन प्रणाली में गर्व के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगें।
जिला कलक्टर ने दिलाई शपथ
समारेाह के प्रारम्भ में जिला कलक्टर मीना ने उपस्थित संभागियों एवं युवा मतदाताओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि वे भारत के नागरिक होते हुए लोकतंत्र में अपनी पूर्ण निष्ठा रखें एवं देश की लोकतांत्रिेक पंरपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखें एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए प्रत्येक निर्वाचन में निर्भय होकर धर्म ,वर्ग , जाति , समुदाय ,भाषा अथवा अन्ंय किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।
ये थे उपस्थित
समारोह में तहसीलदार पीताम्बर राठी ने मतदाता सूची विषेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी एवं नाम जोड़ने , नाम संषोषित कराने एवं नाम हटाने के लिए भरे जाने वाले प्रपत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समारोह में जिला साक्षरता एवं सत्त षिक्षाधिकारी मोहनलाल बारुपाल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं बताया कि मतदाता ही मतदान प्रक्रिया की महत्वपूर्ण धूरी हैं। समारोह का संचालन व्याख्याता हरिवल्लभ बोहरा ने किया।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें