रोटरी डिस्ट्रिक्ट कान्फ्रेन्स ‘‘स्वर्णिमा’’ का उद्घाटन समारोहपूर्ण सम्पन्न
जैसलमेर 25 जनवरी 2014,
रोटरी इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3052 की प्रथम डिस्ट्रिक्ट काॅन्फ्रेन्स ‘‘स्वर्णिमा’’ का गरिमामय उदघाटन समारोह शनिवार प्रातः 10ः00 बजे स्थानीय गोरबंध पैलेसे होटल प्रांगण में सम्पन्न हुआ। रोटरी क्लब जैसलमेर स्वर्णनगरी तथा रोटरी क्लब जालोर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय डिस्ट्रिक्ट काॅन्फ्रेन्स के उदघाटन समारोह श्रीमती उषा अनन्तासुब्रमण्यन सी.एम.डी. भारतीय महिला बैंक के मुख्य आतिथ्य तथा रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रोटेरियन राॅन बर्टन के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित पी.डी.जी. मनोज देसाई डिस्ट्रिक्ट 3060 तथा पूर्व रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रोटेरियन कल्याण बनर्जी के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। रोटरी क्लब जैसलमेर स्वर्णनगरी के अध्यक्ष मयंक भाटिया ने बताया कि रोटरी क्लब जैसलमेर के इतिहास में पहली बार आयोजित इस ‘‘रोटरी महाकंुभ’’ जिसमें 1000 देशी-विदेशी मेहमान एवं प्रतिनिधि शिरकत कर रहे है, के उदघाटन समारोह एवं प्रातकालीन सत्र का शुभारंभ माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समारो के आरंभ में रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर ‘‘3052’’ रोटेरियन अनिल अग्रवाल ने अपने अब तक के कार्यकाल में आयोजित कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण देते हुए भावी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
उद्घाटन समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में बोलते हुए रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रोटेरियन राॅन बर्टन के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित पी.डी.जी. मनोज देसाई डिस्ट्रिक्ट 3060 ने कहा कि ‘‘अपने से पहले सेवा’’ की भावना लेकर मैत्री एवं सेवा के संगठन रोटरी में शामिल प्रत्येक रोटेरियन सही मायने में अग्निपथ पर चलता है क्योंकि वह दिल की आवाज सुनकर सच्चाई की राह पर चलता है। उन्होंने कहा कि दुनिया का प्रत्येक धर्म व्यक्ति को परोपकार की शिक्षा देता हैं। उन्होंने आहवान किया कि ‘‘रोटरी से जुड़े एवं जीवन को बदलें।’’ इस अवसर पर उन्होंने डाॅ. हरिवंशराय बच्चन की कविता ‘‘अग्निपथ’’ का वाचन भी किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रोटेरियन कल्याण बनर्जी ने जैसलमेर शहर को ‘‘एक सुन्दर संग्रहालय’’ का रूप बताया। उन्होंने रोटरी क्लब जैसलमेर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यहां उपस्थित सभी आगुंतक मुस्करा रहे है इसलिए मैं यह समझता हंूं कि मेरी तकदीर बुलन्द है। रोटेरियन बनर्जी ने इस अवसर पर रविन्द्रनाथ टैगोर की कविता ‘‘बढ़े चलो-बढ़े चलो’’ का वाचन भी किया। बनर्जी ने भारत में साक्षरता प्रतिशत को बढ़ाने का आहवान किया। उन्हांेने कहा कि जब रोटरी क्लब भारत को पोलियो मुक्त घोषित करवा सकता है तो शतप्रतिशत भारत साक्षर क्यों नहीं बना सकता। उन्हांेने कहा कि वर्तमान में भारत का साक्षरता प्रतिशत 65 प्रतिशत है। जिसे बढ़ाने के लिए रोटरी क्लब निरन्तर प्रयत्नशील है। रोटरी इन्टरनेशनल ने भूकम्प ग्रस्त क्षेत्र कच्छ में 702 विद्यालय एवं बाढ़ ग्रस्त उतरांचल क्षेत्र में 175 विद्यालय संचालित किए है। बनर्ज ने कहा कि विद्यालयों में अध्यापक उपलब्ध कराने, कम्प्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने तथा विद्यालयों में पानी-बिजली एवं शौचालय की मूल-भूत आवश्यकताऐं उपलब्ध कराने के लिए रोटरी क्लब प्रयत्नशील है। समारोह के आरंभ में डिस्ट्रिक्ट काॅन्फ्रेन्स के सभापति रोटेरियन पी.एस.राजावत, सहसभापति रोटेरियन मोहन पाराशर, रोटरी क्लब जैसलमेर के अध्यक्ष मयंक भाटिया, रोटरी क्लब जालोर के अध्यक्ष रोटेरियन सी.पी.पुरोहित ने अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए उदघाटन समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती उषा अनन्तासुब्रमण्यन सी.एम.डी. भारतीय महिला बैंक ने रोटरी क्लब को ‘‘भारत को पोलियो मुक्त घोषित किये जाने पर बधाई दी। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट काॅन्फ्रेन्स के सुन्दर आयोजन के लिए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अनिल अग्रवाल को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने भारत में प्रथम बार स्थापित भारतीय महिला बैंक के उद्ेश्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि बैंक का उद्ेश्य महिलाओं को शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि जब महिलाओं सशक्तिकरण होगा तभी सही मायनों में भारत का सशक्तिकरण हो पायेगा। इस अवसर पर भारत को पोलियो मुक्त कराने के लिए पी.डी.जी. दीपक कपूर (एन.पी.सी.सी.) को भी सम्मानित किया गया। उद्घाटन समारोह के आरंभ में डिस्ट्रिक्ट काॅन्फ्रेन्स के सहसभापति मोहन पाराशर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। वीडियो क्लिपिंग के माध्यम से दर्शाये गये विभिन्न आयामों एवं कार्यक्रमों से डिस्ट्रिक्ट काॅन्फ्रेन्स का प्रातकालीन सत्र प्रभावी रहा। डिस्ट्रिक्ट काॅन्फ्रेन्स के सहसंयोजक रोटेरियन विनोद हरितवाल के प्रभावी संचालन में आयोजित प्रातकालीन सत्र के अंत में रोटरी क्लब जैसलमेर के अध्यक्ष रोटेरियन मयंक भाटिया ने आगुुतकों का आभार प्रकट किया। डिस्ट्रिक्ट काॅन्फ्रेन्स में पी.डी.जी कमल सिंघवी, डाॅ. पवन अग्रवाल, डी.जी. विनोद बंसल, डी.जी. नितिन डाफरिया, डी.जी. राजीव मोदी, डी.जी. सुरेश अग्रवाल, डी.जी.एन शरतचन्द्र, पी.डी.जी. सशांक राठौड़ तथा पी.डी.जी. आशीष देसाई भाग ले रहे है।
डिस्ट्रिक्ट काॅन्फ्रेन्स में सम्मिलित हो रहे लगभग 1000 प्रतिनिधि एवं मेहमानों का शुक्रवार सांय विश्वप्रसिद्ध रेतीले धोरों के पर्यटक स्थल सम में स्थित डेजर्ट सिम्फनी कैम्प में परम्परागत रूप से स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में भव्य सांस्कृतिक समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार ‘‘क्वीन हरीश एण्ड पार्टी’’ द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने देशी-विदेशी मेहमानों को झूमने-थिरकने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन मरू श्री एवं रंगकर्मी विजय बल्लाणी, प्रमोद बरसा ‘‘रोशन साउण्ड’’ तथा रोटेरियन आशाराम सिंधी ने किया।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें