कुशल वाटिका की प्रथम वर्षगांठ 2 फरवरी को
बाड़मेर।
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 पर स्थित कुशल वाटिका में स्थित श्री मुनिसुव्रत स्वामी मंदिर, दादावाड़ी, नवग्रह मंदिर, अधिष्ठायक देवी-देव मंदिर व गुरू मंदिरों की प्रथम वर्षगांठ ध्वजारोहण कार्यक्रम आगामी 2 फरवरी को प.पू. मरूधर मणि उपाध्याय प्रवर मणिप्रभसागरजी म.सा. के आशीर्वाद से एवं कुशल वाटिका प्रेरणादात्री प.पू. गुरूवर्या डाॅ. विद्युत्प्रभाश्रीजी म.सा. आदि साध्वी वृंदों की पावन निश्रा में सम्पन्न होगा।
कुशल वाटिका ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी. बोथरा एवं प्रचार मंत्री केवलचन्द छाजेड़ ने बताया कि 2 फरवरी को प्रातः 6 बजे अठारह अभिषेक, 7.30 बजे सतरह भेदी पूजा, 8.30 बजे सभी मंदिरों का ध्वजारोहण कार्यक्रम व 8.45 बजे श्री मुनिसुव्रत स्वामी महापूजन होगा। मुख्य ध्वजा के लाभार्थी मथरी देवी विरधीचन्द छाजेड़ परिवार हरसाणी हैं।
इसी दिन वार्षिक चढ़ावों की बोलियां भी बोली जाएंगी। इस कार्यक्रम में देश के अनेक भागों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें