
राजस्थान के सीनियर आईएएस मोहंती दुष्कर्म मामले में फंसे
जयपुर।
महेश नगर थाने में शनिवार शाम अतिरिक्त मुख्य सचिव बी.बी. मोहंती के खिलाफ धमकाकर और प्रलोभन देकर आईएएस की तैयारी कर रही एक युवती से दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। इस्तगासे पर अदालत के आदेश से दर्ज इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। गौरतलब है कि युवती ने नवंबर में एक होस्टल संचालक के खिलाफ भी दुष्कर्म का मामला महेश नगर थाने में ही दर्ज कराया था। मोहंती फिलहाल राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय न्यायाधिकरण (रेट) के अध्यक्ष हैं।
दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, युवती जिस निजी होस्टल में रहकर तैयारी कर रही थी, उसके पास ही मोहंती रहते हैं। 17 फरवरी 2013 को मोहंती ने युवती को अपना परिचय देते हुए कहा कि वे आईएएस की अच्छी तैयारी करवा देंगे। उन्होंने युवती को फोनकर स्वेज फार्म स्थित फ्लेट में बुलाया और अश्लील हरकत की। तब युवती किसी तरह से बचकर वहां से भाग आई थी। पत्रिका ने मोहंती से शनिवार शाम बात करने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ था।
लगातार फोन किया
फ्लैट में मुलाकात के बाद मोहंती युवती को फोन करते रहे। 19 फरवरी को दिल्ली से नोट्स मंगाने की बात कहकर बुलाया और घर वालों को मारने और नौकरी लगवाने का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद वैशाली नगर, स्वेज फार्म, भरतपुर, आगरा, गुड़गांव व गोवा में दुष्कर्म किया। पीडिता ने आत्महत्या की भी धमकी दी थी।
किया था शादी का वादा
युवती ने आरोप लगाया, मोहंती ने शादी का वादा किया था। फिर दिसम्बर में मिले और छोटे बेटे से शादी कराने को कहा, खुद शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद पीडिता ने कोर्ट का सहारा लिया। राजधानी की न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-30 ने इस्तगासे पर महेश नगर थाने में केस दर्ज हुआ है। एसीपी, सोढाला जांच कर रहे हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें