व्यापारी वर्ग और पर्यटन को इस रेल सेवा का लाभ मिलेगा
दीपक भाटिया
जैसलमेर, 25 जनवरी/ बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद हरीश चौधरी ने शनिवार को यहां जैसलमेर-बांद्रा(T) साप्ताहिक ट्रेन संख्या 19064 को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर पर शाम 6.30 बजे आयोजित समारोह मे बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद हरीश चौधरी, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह, पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला, पूर्व यू.आई.टी. चेयरमैन उम्मेदसिंह तंवर तथा रेल अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे।
इसके प्रथम रवानगी पर जैसलमेर वासियों में भारी उत्साह दिखाई दिया, प्लेटफोर्म पर इस मौके पर जैसलमेर की जनता प्रसन्न दिखाई दे रही थी।
गाडी संख्या 19064 प्रत्येक शनिवार को जैसल्मेर से शाम 6.30 बजे रवाना होकर अगले दिन रविवार शाम 5.35 पर बांद्रा पहुंचेगी। ट्रेन रामदेवरा, फलौदी, ओसियाँ, जोधपुर, मारवाड़ जंक्शन, आबू रोड, मेहसाना, अहमदाबाद, बड़ोदरा, भड़ूच, सूरत ठहराव करेगी।
इस ट्रेन के चलने से जोधपुर, अहमदाबाद और मुंबई जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। इस ट्रेन मे कुल 17 कोच है जिसमे से दो डिब्बे गार्ड कम ब्रेकवान, छह डिब्बे सामान्य द्वितीय श्रेणी, छह शयनयान तथा एक डिब्बा वातानुकूलित द्वितीय एवं दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के है।
यह ट्रेन (गाडी संख्या 19063) वापसी में बांद्रा (T) से जैसलमेर के लिए प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 2.35 बजे रवाना होकर अगले दिन शनिवार को दोपहर 1.35 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।
इस ट्रेन में ड्यूटी पर जा रहे स्टाफ में भी काफी उत्साह था। सी.पी.सिंह CTI, अशोक शर्मा TTI, गणपतसिंह TTI, पी.के.परिहार TTI एवं सुरेशचंद्र यादव TTI ने बताया की पहली यात्रा में सीधी बांद्रा की सवारी संख्या 427 अच्छी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें