
धूप ने बढ़ाया पारा, हवाओं ने ठिठुराया
जयपुर।
राज्य मे लोगों को सर्दी के तीखे तेवरों से राहत नहीं मिल रही है। शीतलहर ने दिनभर लोगों को कंपकंपाए रखा। हालांकि सूरज निकला रहा लेकिन ठिठुरन बनी रही। धूप के चलते पारा में एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार दो दिनों से प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ दक्षिणी हवाएं चलने पर प्रदेश से विदा हो गया है। लेकिन अगले सप्ताह के मध्य तक प्रदेश में एक और विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिससे जयपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में मावठ होने की उम्मीद है।
ठंडी हवा ने छुड़ाए छक्के
शनिवार को जयपुर का रात का तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं सुबह नौ बजे तापमान पांच डिग्री उछलकर 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिन के तापमान बढ़ने व सुबह धूप खिलने पर सर्दी से राहत मिली। हालांकि 55 फीसदी नमी रहने पर ठंडी हवा के कारण सुबह ठिठुरन महसूस हुई।
देरी से चलीं ट्रेनें
कोहरे के चलते शनिवार को जयपुर पहुंचने वाली चार ट्रेनें डेढ़ से दस घंटे देरी से चलीं। गोवहाटी- बाड़मेर एक्सप्रेस 10 घंटे 30 मिनट, यशवंतपुर- जयपुर हॉलीडे ट्रेन दो घंटे 30 मिनट, मैसूर- जयपुर फास्ट पैसेंजर दो घंटे और भोपाल- जोधपुर ट्रेन सवा घंटे देरी से चल रही हैं।
पारे में उतार चढ़ाव जारी
प्रदेश में शुक्रवार रात के तापमान में उतार चढ़ाव रहा, लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिली। शनिवार को माउंट आबू का रात का तापमान जमाव बिंदु से आगे बढ़कर 2.0 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें