विधायको ने राजस्थानी भाषा में शपथ लेने कि इच्छा जाहिर की 
बाड़मेर 
अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति द्वारा नव निर्वाचित विधायको से राजस्थानी भाषा में विधानसभा में शपथ लेने कि अपील ने असर दिखाया। समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि विधानसभा के पहले दिन प्रोटेक्ट स्पीकर श्री प्रद्युमन सिंह द्वारा जब विधायको शपथ दिलाई जा रही थी। विधायक अर्जुन राम ने स्पीकर से राजस्थानी भाषा में शपथ लेने कि इच्छा जाहिर कि जिस पर स्पीकर द्वारा राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता नहीं होने के कारन राजस्थानी भाषा में शपथ नहीं दिला सकने कि मज्बुि बताई जिस पर विधायक ने हिंदी भाषा में शपथ ली। सदन में बाड़मेर जैसलमेर जिलो के विधायको ने भी राजस्थानी भाषा में शपथ लेने कि इच्छा जाहिर कि थी मगर उन्हें भी अन्य भाषाओ में शपथ लेनी पड़ी। समिति द्वारा किये गए जागरूकता प्रयासो से सदन में राजस्थानी भाषा में शपथ लेने के प्रयासो कि अनूठी पहल हुई। सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल तो सदन में जै राजस्थान जै राजस्थानी के उदघोष के साथ पहुंचे। समिति ने विधायको द्वारा राजस्थानी भाषा में शपथ लेने कि पहल को सकारात्मक बताते हुए विधायको तथा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार जताया। मुख्यमंत्री कि पहल पर भाजपा के घोषणा पात्र में राजस्थानी भाषा को संवैधानि मान्यता देने तथा राजस्थानी भाषा के समग्र विकास के बीस से अधिक बिंदु शामिल किये हें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top