चुप्पी तोड़कर क्या-क्या बोल गए मनमोहन?
नई दिल्ली। 
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मीडिया के साथ बातचीत में 10 वर्षो के संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) के कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्योरा देते हुए कई मुद्दों पर बोले। पत्रकारों के सवालों पर प्रधानमंत्री के जवाबों को पूरा लेखा-जोखा-
- राहुल और सोनिया गांधी ने हमेशा सरकार की मदद की है: पीएम डॉ. सिंह
- रिटायरमेंट के बाद क्या करना प्लान नहीं किया: पीएम डॉ. सिंह
- भ्रष्टाचार एक मुद्दा है। आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार का खात्मा करने की अपनी चिंताएं जताने के कारण सफल रही: पीएम डॉ. सिंह
- महिला आरक्षण और एंटी करप्शन बिल को लागू करने की कोशिश करेंगे: पीएम डॉ. सिंह
- 84 दंगा पीडितों के लिए सरकार ने बहुत कुछ किया: पीएम डॉ. सिंह
- एक पार्टी भ्रष्टाचार खत्म नहीं कर सकती, सबको मिलकर काम करना होगा: पीएम डॉ. सिंह
- अगले 5 महीने अर्थव्यवस्था सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे: पीएम डॉ. सिंह
- राहुल सरकार में होते तो हमें मजबूती मिलती: पीएम डॉ. सिंह
- मेरे ऊपर कभी इस्तीफा देने का दबाव नहीं रहा: पीएम डॉ. सिंह
- राहुल गांधी की भावनाओं का सम्मान करता हूं: पीएम डॉ. सिंह
- प्रधानमंत्री के तौर पर मेरा सबसे अच्छा पल वह था जब हमने अमरीका के साथ परमाणु समझौता किया: पीएम डॉ. सिंह
- गठबंधन राजनीति की विवशताओं में मैं जितना कर सकता था, बेहतर कार्य किया: पीएम डॉ. सिंह
- मैं अपनी आलोचना करने वालों का मुंह बंद नहीं कर सकता: पीएम डॉ. सिंह
- दिल्ली की जनता ने आप को समर्थन दिया है, उसका सम्मान होना चाहिए: पीएम डॉ. सिंह
- सोनिया गांधी और मेरे बीच तालमेल बहुत शानदार रहा: पीएम डॉ. सिंह
- हमारा कार्यकाल एनडीए के कार्यकाल से बेहतर: पीएम डॉ. सिंह
- 9 साल में एक बार भी पाकिस्तान नहीं पर - कई बार पाकिस्तान जाने का सोचा, लेकिन हालात सही नहीं थे: पीएम डॉ. सिंह
- भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे संबंध जरूरी: पीएम डॉ. सिंह
- कुछ समस्याएं और अस्थायी बाधाएं हैं, भारत और अमरीका के बीच मामले सुलझाने के लिए कूटनीति को एक मौका दिया जाना चाहिए: पीएम डॉ. सिंह
- अगर आप अहमदाबाद की गलियों में बेगुनाह लोगों के नरसंहार को प्रधानमंत्री बनने की क्षमता नापने का पैमाना मानते हैं तो मैं इसमें विश्वास नहीं करता : पीएम डॉ. सिंह
- अनियमितता हुई लेकिन अनियमितताओं के आयाम को मीडिया और कैग ने बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया: पीएम डॉ. सिंह
- मोदी पीएम बने तो देश के लिए विनाशकारी: पीएम डॉ. सिंह
- दुख है कि हमारा काम आवाम तक नहीं पहुंचा: पीएम डॉ. सिंह
- मीडिया के मुताबिक इतिहास मुझे बेहतर समझेगा: पीएम डॉ. सिंह
- मुझमें कोई बदलाव नहीं आया, जो 9 साल पहले था वही हूं। मैंने अपने दफ्तर का इस्तेमाल कभी किसी दोस्त या रिश्तेदार को फायदा पहुंचाने के लिए नहीं किया: पीएम डॉ. सिंह
- हमारी हार का सबसे बड़ा कारण था महंगाई: पीएम डॉ. सिंह
-वीरभद्र पर पूछा गया सवाल टाल गए प्रधानमंत्री
- मुझे विश्वास है कि लोग आर्थिक और सामाजिक क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन की जरूरत को समझेंगे: पीएम डॉ. सिंह
- जरूरत पड़ने पर बोलता रहा हूं: पीएम डॉ. सिंह
- कांग्रेस आप के स्पीकर उम्मीदवार एमएस धीर का समर्थन करेगी: पीएम डॉ. सिंह
- यूपीए अगर सत्ता में वापस आती है तो मैं अपने आपको प्रधानमंत्री पद की दौड़ से अलग करता हूं। राहुल गांधी में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने की उल्लेखनीय क्षमताएं हैं:पीएम डॉ. सिंह
- यूपीए-1 की सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप थे, लेकिन देश की जनता ने उन्हें स्वीकार नहीं किया और हमें दूसरा कार्यकाल सौंपा: पीएम डॉ. सिंह
- जब इतिहास लिखा जाएगा तो हम पाक साफ साबित होंगे: पीएम डॉ. सिंह
- राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर फैसला पार्टी करेगी: पीएम डॉ. सिंह
- मैंने कभी महसूस नहीं किया कि मुझे इस्तीफा देना चाहिए: पीएम डॉ. सिंह
- राहुल गांधी पीएम के लिए बेहतर उम्मीदवार: पीएम डॉ. सिंह
- उम्मीद है कि अगला प्रधानमंत्री यूपीए का ही होगा: पीएम डॉ. सिंह
- मैं अगले प्रधानमंत्री को विरासत देने के लिए तैयार हूं: पीएम डॉ. सिंह
- उम्मीद है कि अगला प्रधानमंत्री यूपीए सरकार का होगा: पीएम डॉ. सिंह
- हम अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित करेंगे: पीएम डॉ. सिंह
- चुनाव नतीजों से हम सबक लेंगे: पीएम डॉ. सिंह
- फल-सब्जी के दाम बढ़े, महंगाई चिंता का विषय: पीएम डॉ. सिंह
- ग्रामीण इलाकों तक पहुंचा विकास, 4 गुना तक बढ़ी प्रति व्यक्ति आय: पीएम डॉ. सिंह
- मनरेगा से देश को बड़ा फायदा हुआ: पीएम डॉ. सिंह
- वैश्विक आर्थिक मंदी का असर भारत पर भी पड़ा: पीएम डॉ. सिंह
- हमें भरोसा है कि विकास दर में तेजी आएगी: पीएम डॉ. सिंह
- अर्थव्यवस्था में उतार चढ़ाव होता रहता है: पीएम डॉ. सिंह
- देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था का सम्मान होना चाहिए: पीएम डॉ. सिंह
- हमारी पार्टी ने विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया: पीएम डॉ. सिंह

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top