वेश्यावृत्ति का एक और अड्डा पकड़ा, छह गिरफ्तार
जयपुर। 
राजधानी जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने वेश्यावृत्ति के अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया। गुरूवार रात को की गई इस कार्रवाई में तीन युवतियों सहित आधा दर्जन को गिरफ्तार किया है। 
वेश्यावृत्ति का एक और अड्डा पकड़ा, छह गिरफ्तारइस संबंध में एसीपी वैशाली नगर मोहेश चौधरी को मुखबीर से सूचना मिली थी। मुखबीर ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित जेडीए कॉलोनी में एक मकान में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा है। इस पर पुलिस ने टीम बनाई और बोगस ग्राहक को वहां पर भेजा। 1 हजार रूपए में सौदा तय होने पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपियों को पकड़ लिया। 
पुलिस ने बताया कि आरोपी ओमप्रकाश के घर में धंधा चल रहा था। मकान पर किराए पर रह रही आभा, दिल्ली निवासी सिम्मी और उत्तर प्रदेश निवासी रूबीना को अनैतिक कार्य करते पकड़ा गया है। मौके से ग्राहक विद्याधर नगर निवासी मनोज, प्रागपुरा निवासी रमेश और मकान मालिक ओमप्रकाश को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला बाहरी राज्यों से लड़कियां बुलाकर धंधा कराती थी। पुलिस का कहना है कि वह ग्राहकों से हजार रूपए में सौदा तय करती थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top