पेड न्यूज के 92 प्रकरण माने गए
जयपुर, 17 जनवरी।
विधानसभा आम चुनाव-2013 के दौरान राज्य में कुल 92 प्रकरणों को पेड न्यूज के रूप में माना गया। इन पेड न्यूज के प्रकरणों की लागत डीपीआर दर के अनुसार 9 लाख 66 हजार 279 रुपए बनती है जिसे अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय में जोड़ा गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने बताया कि पेड न्यूज के संपूर्ण राजस्थान में 224 प्रकरण चिन्हित किए गए तथा पड़ताल के पश्चात् 191 प्रकरणों को संदिग्ध न्यूज माना गया। इनमें रिटर्निंग अधिकारियों की ओर से अभ्यर्थियों को नोटिस भी जारी किए गए। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय एमसीएमसी द्वारा कुल 92 प्रकरण पेड न्यूज के माने गए। इनमें से 19 प्रकरण सवाई माधोपुर के, 14 प्रकरण झुंझुनूं, 12 झालावाड़, 11 जयपुर, 9 टोंक, 6 पाली, 5 भीलवाड़ा, 4 नागौर, 3 जालोर, 1 कोटा और 2-2 प्रकरण क्रमश: चित्तौडग़ढ़, चूरू, धौलपुर व सीकर के हैं।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा आम चुनाव-2013 के दौरान पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने के लिए प्रत्येक जिले में एक मीडिया प्रकोष्ठ की स्थापना की गई। इसके साथ ही राज्य स्तर पर भी सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय में मीडिया प्रकोष्ठ का गठन किया गया था। समाचार पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होने वाले समाचार, विश्लेषण एवं अन्य आलेख जो कि किसी दल/अभ्यर्थी के पक्ष में प्रकाशित किए गए हों अथवा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसे टेलीविजन, केबल नेटवर्क अथवा रेडियो/एफ. एम. चैनल पर प्रसारित किसी दल/ अभ्यर्थी के पक्ष में कोई समाचार अथवा समाचार के रूप में अन्य आलेख आदि को इस श्रेणी में रखा गया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें