शहर की सड़कों का समय पर कराएं डामरीकरण ,सफाई व्यवस्था हो सुदृढ़
जैसलमेर,
जिला कलक्टर एन.एल.मीना ने जिले की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुचारु रुप से नहीं होने को गंभीरता से लिया एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देष दिए कि वे जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार लाएं अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होंने पोकरण के अधिषाषी अभियंता को निर्देष दिए कि वे क्षेत्र की सभी जी.एल.आर में पानी पहुंचाना सुनिष्चित करें।
जिला कलक्टर मीना ने बुधवार को कलेक्ट्रेंट सभागार में आयोजित पेयजल ,विद्युत एवं सम सामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि क्षेत्रीय विधायक उन्हें पेयजल ,विद्युत , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य या अन्य विभागीय समस्याओं से संबंधित सूचना प्रदान करते हैं तो उस पर तत्काल कार्यवाही करें एवं की गई कार्यवाही से संबंधित विधायक को अवगत कराएं।
जिला कलक्टर ने कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता जलदाय मुकनेष व्यास को निर्देष दिए कि वे पेयजल के डायरेक्ट फीडर कहां-कहां पर लेने हैं उसकी लम्बाई एवं संपूर्ण लागत से संबंधित कार्ययोजना तथा कितनी जी.एल.आर. की मरम्मत करानी हैं उसकी भी रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करें। उन्होंने सलखा एवं कनोई में पेयजल आपूर्ति सुचारु करने के निर्देष दिए। उन्होंने अधिषाषी अभियंता जलदाय पोकरण को निर्देष दिये कि वे क्षेत्रीय विधायक को पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताएं एवं राज्य स्तर से संबंधित किसी समस्या का समाधान करवाना हो तो उसे भी उन्हें अवगत कराएं।
जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि अपना सूचना तंत्र इस प्रकार मजबूत करें कि विभाग की किसी भी प्रकार की समस्या से संबंधित सबसे पहले उन्हें सूचना मिले। उन्होंने समाचार-पत्रों में विभागीय समस्याओं से संबंधित जो भी समाचार प्रकाषित होते हैं उन पर गंभीरता से कार्यवाही करें। उन्होंने पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रुप से कार्य कर जिले में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने के विषेष निर्देष दिए।
उन्होंने संयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिए कि वे इंदिरा नगर एवं सांकड़ा के पास पषु बीमारी से संबंधित जो सूचना प्रकाषित हुई हैं वहां पर तत्काल ही पषु चिकित्सा टीम भेज कर बीमार पषुओं का उपचार कराएं । उन्होंने पषु चिकित्सा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता रखने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि वे सड़कों पर पेचवर्क का कार्य एवं गड्डों के भरने का कार्य सात दिवस में किसी भी सूरत में करवा दे। उन्होंने सफाई व्यवस्था एवं रात्री में रोड़ लाईट व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देष दिए। उन्होंने अधिषाषी अभियंता आरयुआईडीपी को निर्देष दिये कि वे कल्लू की हट्टा में सड़क डामरीकरण का कार्य शीघ्र ही करवाने की व्यवस्था करें।
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि जिन विभागों को परिवार कल्याण के लक्ष्य आवंटित किए गए हैं उसी अनुरुप नषबंदी कैसेज करवाने की कार्यवाही करें। उन्होंने पल्स पोलियो अभियान के लिए समय रहते सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देष दिये।
अतिरिक्त जिला कलक्टर पटेल ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि विभाग की समस्याओं से संबंधित जिला कलक्टर महोदय से अर्द्धषाषकीय पत्र लिखवा कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित करें ताकि उनकी समस्याओं का समाधान समय पर हो सकें।
बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत जी.आर.सिरवी , अधिषाषी अभियंता जलदाय के.के.व्यास , आयुक्त नगरपरिषद ताराचंद गौंसाई , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.के.बारुपाल , प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.डी.डी.खींची ,संयुक्त निदेषक पषुपालन मीना भी उपस्थित थे एवं उन्होंने अपनी विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें