उत्कृष्ठ बुनकर उत्पादों का पुरस्कार के लिए चयन
जैसलमेर
जैसलमेर जिले के स्वतंत्र बुनकरों के प्राप्त 11 उत्पादों में से जिला कलक्टर .एन.एल.मीना की अध्यक्षता में पुरस्कार के लिए चयन समिति में सदस्य महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र विनोदसिंह ,जिला खादी अधिकारी प्रेमचंद राठौड़ ,मनोनीत सदस्य अरविन्द आचार्य द्वारा उत्पादों का बारीकी से अवलोकन किया जाकर उसमें से 4 उत्पादों का पुरस्कारों के लिये चयन किया गया।
जिला कलक्टर मीना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पुरस्कार चयन समिति में 11 बुनकरों के उत्पादों को बारीकी से देख कर उत्कृष्ठ उत्पादों का चयन किया गया। इसमें प्रथम पुरस्कार के लिए लक्ष्मणराम निवासी गोमट को मालानी पट्टू को चयनित किया गया। इसी प्रकार द्वितीय पुरस्कार के लिए गुमानाराम निवासी देवा की ऊनी बरड़ी , तृतीय पुरस्कार पूनमाराम निवासी कबीरबस्ती का कुंजन कुर्ता तथा चतुर्थ पुरस्कार गोमट निवासी चन्दराराम मेघवाल का सूती पट्टू चयनित किया गया।
इन बुनकरों को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएगें। इसमें प्रथम पुरस्कार के रुप में 5100 , द्वितीय को 3100, तृतीय को 2100 व चतुर्थ विजेता को 1100 रुपए पुरस्कार के रुप में प्रदान किए जाएगें।
.jpg)
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें