मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण चुनाव व्यवस्थाओं के लिए महत्वपूर्ण- मुख्य निर्वाचन अधिकारी
जयपुर, 10 जनवरी। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां सचिवालय में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की बैठक सम्पन्न हुई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी जैन ने बैठक में मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि गत विधानसभा चुनाव में विभिन्न प्रशिक्षणों से निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों एवं कार्मिकों को सुनियोजित एवं व्यवस्थित चुनाव करवाने में काफी मदद मिली है। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण चुनाव व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में प्रशिक्षणों का पूरा लाभ मिले इसके लिए 3 से 25 फरवरी तक विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणों का कार्यक्रम तय किया गया है।
जैन ने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण के लिए जो भी मॉड्यूल्स तैयार किए हैं, उनमें भारत निर्वाचन आयोग से लोकसभा चुनाव के संबंध में जारी नए दिशा-निर्देश, परिपत्र और विभिन्न प्रकार के संशोधित प्रावधानों को जोड़ा जाए ताकि आगामी लोकसभा चुनाव और भी सुविधाजनक होने के साथ सुचारू रूप से सम्पन्न हो सकें। उन्होंने कहा कि सारे मॉड्यूल्स हिंदी में तैयार करवाए जाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा कार्मिक इसका लाभ ले सकें।
बैठक में प्रसाइडिंग और पोलिंग ऑफिसर, सेक्टर ऑफिसर्स, माइक्रो ऑब्जरवर्स, वीडियोग्राफर्स, एक्सपेंडीचर मॉनिटरिंग, मीडिया सेल और पेड न्यूज, बीएलओ, पुलिस ऑफिसर्स एवं कार्मिक, ईवीएम से जुड़े अधिकारी, मतगणना कार्मिक, मतदान एवं मतगणना एजेंट एवं पोस्टल बैलेट जैसे अन्य विषयों से संबंधित प्रशिक्षण मॉड्यूल्स को अपडेशन करने के लिए संबंधित विषय विशेषज्ञों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बैठक के दौरान राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने गत विधानसभा चुनाव के अनुभव के आधार पर महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने मेंं कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
बैठक में निर्वाचन विभाग के विशेषाधिकारी हरिशंकर गोयल, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी आशीष शर्मा सहित अन्य निर्वाचन अधिकारी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें