राजस्थान में अब विधायक हुए आम, नहीं मिलेगी सुरक्षा
जयपुर।
राजस्थान सरकार ने विधायकों की सुरक्षा हटा दी है। इसके तहत विधायकों को मिलने वाले सुरक्षाकर्मी की सेवा को खत्म कर दिया गया है। अब तक विधायक को एक पीएसओ मिलता था। इस संबंध में प्रदेश के डीजीपी ओमेन्द्र भारद्वाज ने आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का वीआईपी लोगों को मिलने वाली सुविधाओं में कटौती का यह एक और कदम है।
इससे पहले मुख्यमंत्री राजे ने खुद की सुरक्षा व्यवस्था आधी कर दी थी और सीएम हाउस लेने से इंकार कर दिया था। साथ ही लालबत्ती पर रूकने का फैसला भी लिया था। इसके बाद बुधवार को कलक्टर-एसपी कांफ्रेंस में कलक्टरों को सादगी बरतने की हिदायत दी थी। राजे ने साफ कहा था कि अधिकारी सामंतवादी और राजशाही सोच को छोड़े और सादगी पूर्ण जीवन में जिए।
राजे ने अधिकारियों द्वारा राजनेताओं की चापलूसी करने पर गहरी नाराजगी जताई थी। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2013 में भारी बहुमत से वापसी करने के बाद से ही राजे ने वीआईपी कल्चर में सुधार के लिए प्रयास किए है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें