‘जैसलमेर जिला एक दृष्टि में’ प्रकाशन का हुआ विमोचन
जैसलमेर,
.jpg)
इस अवसर पर जिला कलक्टर मीना ने डाॅ. मीणा को नववर्ष के उपलक्ष्य में हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए जैसलमेर जिले के बारे में जरूरी जानकारियों का एक ही स्थान पर समावेश करने वाले इस प्रकाशन को राजस्थान प्रदेश के अधिकारियों, शोधार्थियों, विभागोें आदि के लिए संग्रहणीय एवं उपादेय बताया और कहा कि इससे सरल और सहज भाषा प्रवाह के साथ जैसलमेर की संक्षिप्त झलक पाने का मौका प्राप्त होगा। जिला दर्षन फोल्डर विमोचन के दौरान साक्षरता सचिव मोहनलाल बारूपाल, श्रम कल्याण अधिकारी रतनेष एवं वरिष्ठ लिपिक पीआरओ विभाग के ओम पंवार एवं कम्प्युटर आॅपरेटर/फोटोग्राफर दीपक व्यास उपस्थित थे।
जैसलमेर की झलक मिलेगी
जिला कलक्टर ने इस प्रकार के प्रकाशनों को आम जन के लिए उपयोगी बताया और कहा कि इनके माध्यम से सामाजिक जागरुकता के संचार को संबल प्राप्त होता है और विकास की नई दिशा तथा दशा का प्रभावी स्वरूप सामने आता है।
आंचलिक परिवेश का समग्र विवेचन
जिला सांख्यिकी अधिकारी डाॅ. बृजलाल मीणा ने जिला कलक्टर को इस प्रकाशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि इसमें जैसलमेर के इतिहास, भौगोलिक एवं प्रशासनिक स्थिति, जनसंख्या, पशुपालन, कृषि, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ऊर्जा, पेयजल, यातायात, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, जिला परिषद, बैंक, सहकारिता, पुलिस, स्थानीय निकाय, वाणिज्य, आबकारी, महिला बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद, सरकार की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों, परियोजनाओं, अभियानों आदि के बारे में जानकारी समाहित है।
डाॅ. मीणा ने बताया कि यह प्रकाशन राजस्थान के सभी जिला कलक्टरों, जिला सांख्यिकी अधिकारियों, योजना विभागीय अधिकारियों के साथ ही जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों को भी भिजवाया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें