खेल सद्भावना व अनुशासन की मिसाल - जैन
बाड़मेर।
रैगर युवा ग्रुप के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज नववर्ष पर 01 जनवरी से 10 जनवरी तक आदर्श स्टेडियम मैदान में आयोजित की जा रही है। नव वर्ष पर रैगर युवा ग्रुप द्वारा दूसरी बार चुने बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन का माल्यार्पण एवं मिठाई खिलाकर बहुमान किया गया।
वहीं इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि मेवाराम जैन, विधायक, बाड़मेर अध्यक्षता भैरूसिंह फुलवारिया, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ बाड़मेर, विशिष्ट अतिथि रमेश मोसलपुरिया पार्षद की उपस्थिति में आयोजित की गयी। वहीं सभी अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों का परिचय किया व प्रतियोगिता का आगाज शाॅट लगाकर अपने हाथों से किया। 
आयोजनकर्ता गोविन्द मौर्य ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर व नववर्ष पर सम्बोधित करते हुए विधायक मेवाराम जैन ने नववर्ष पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए चुनावों में जटिया समाज द्वारा भारी समर्थन करने पर आभार व्यक्त करते हुए समाज के विकास को तत्पर रहने का आवहान किया। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना, सद्भावना व आपसी सद्भाव से खेलने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षकता कर रहे भैरूसिंह फुलवारिया जिलाध्यच कांग्रेस कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ ने कहा कि समाज के युवाओं द्वारा समय-समय पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना सराहनीय कार्य है। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होने से शिक्षा जागृति की अलग जगती है। विशिष्ट अतिथि पार्षद रमेश मोसलपुरिया ने कहा कि सामाजिक एकता में युवाओं की अहम भागीदारी है। इसलिये युवा अनुशासन में रहकर खेल व शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनें। आयोजनकर्ता गोविन्द मौर्य, श्रवण मौर्य, भरत तंवर ने बताया कि रैगर युवा ग्रुप के कार्यकर्ताओं के सहारे आयोजन सफल बनाया जायेगा। इस अवसर पर जितेन्द्र जाटोल, धर्मेन्द्र फुलवारिया सहित सैकड़ों युवा व समाज बन्धु उपस्थित रहे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top