आरपीएससी ने जारी की नौकरियों की तारीखें
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वष्ाü 2014 में प्रस्तावित परीक्षाओं का सालाना कलैंडर घोçष्ात कर दिया है। यद्यपि आयोग की ओर से परीक्षाओं की तिथियां घोçष्ात नहीं की है लेकिन प्रस्तावित माह घोçष्ात कर दिए हैं। कलैंडर में घोçष्ात 26 परीक्षाओं में से 10 परीक्षाएं वष्ाü 2013 की लम्बित हैं। हालांकि आयोग का कहना है कि वित्तीय वष्ाü के अनुसार कैलेंडर तैयार किया जाता है उस अनुसार 2013-14 का सत्र मार्च तक है। इसी अनुक्रम में कुछ परीक्षाएं ली जानी हैं।
अजमेर।

वैसे अब तक घोçष्ात कलैंडर में मार्च व अक्टूबर में कोई भी परीक्षा प्रस्तावित नहीं है। आरएएस बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों को दिसम्बर 2014 तक प्रतीक्षा करनी होगी। 2012 की आरएएस मुख्य और 2013 की प्री परीक्षा के परिणामों की भी प्रतीक्षा है।
आयोग के अध्यक्ष डॉ. हबीब खान गौरान ने बताया कि परीक्षाओं की तिथियां अभी घोçष्ात नहीं की गई है केवल प्रस्तावित सप्ताह सांकेतिक रूप से दिए गए हैं। सरकार व अदालत से अर्थना मिलने पर पदों की संख्या परिवर्तित हो सकती है। परीक्षा कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर भी डाल दिया है।
कौनसी परीक्षा कब
4 जनवरी 2014 प्राविधिक शिक्षा विभाग ग्रुप अनुदेशक, सर्वेयर शिक्षुता सलाहकार ग्रेड-2. पद 30.
11 जनवरी को लिपिक ग्रेड-2 प्रतियोगी परीक्षा 2013- पद- 7846.
जनवरी- शीघ्र लिपिक फेज दो, प्रतियोगी परीक्षा 2011 पद 625.
2 फरवरी आयोजना विभाग में सांख्यिकी अधिकारी पद 153. पुरातत्व व संग्रहालय विभाग मुद्रा शास्त्री पद-1, माध्यमिक शिक्षा विभाग वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड-2 प्रतियोगी परीक्षा 2013, नौ विष्ाय, पद 9176.
अप्रेल व मई माध्यमिक शिक्षा विभाग स्कूल प्राध्यापक ग्र्रेड-1 24 विष्ाय, (प्रस्तावित ) पद 2127.
जून विधि व विधिक कार्य विभाग- कनिष्ठ विधि अधिकारी 2013- पद 150, खान व भू विभाग सहायक खनिज अभियंता पद 32, माध्यमिक शिक्षा विभाग पीटीआई ग्रेड-2 परीक्षा 2013 पद 1041, पीटीआई ग्रेड 3 परीक्षा 2013 पद 2858. कार्मिक विभाग आरएएस मुख्य परीक्षा 2013 पद 1056.
जुलाई आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2014, प्राविधिक शिक्षा विभाग उपाचार्य, अधीक्षक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पद 12, कोष्ा व लेखा विभाग कनिष्ठ लेखाकार परीक्षा 2013 पद 3491, राजस्व मंडल- तहसील राजस्व लेखाकार परीक्षा 2013 पद 156.
अगस्त पशुपालन विभाग पशु चिकित्सा अधिकारी पद 350, कारागार विभाग सहायक कारापाल पद 42, खान व भू विज्ञान विभाग पद 14, मोटर वाहन उपनिरीक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2013 पद 146.
सितम्बर राजस्थान स्टेट मोटर गैराज मंडलीय अधीक्षक पद-3, मत्स्य विभाग- सहायक मत्स्य विकास अधिकारी पद 8।
नवम्बर कृçष्ा विभाग- कृçष्ा अनुसंधान अधिकारी शस्य कृçष्ा रसायन, पद- 9.
दिसम्बर कृçष्ा विभाग सहायक कृçष्ा अनुसंधान अधिकारी, कीट-रसायन पद 28 तथा कार्मिक विभाग- आरएएस मुख्य परीक्षा 2014- पद 1056.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें