मोदी के गुजरात में "आप" ने लगाई सेंध
गांधीनगर।
गुजरात में सौराष्ट्र के पूर्व विधायक डा कनुभाई कलसरिया बुधवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने गत साल विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी छोड़ी थी। डॉ. कनुभाई ने यहां आयोजित रैली में आप का दामन पकड़ा।
इसके बाद उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और यह कारखाना खुल नहीं पाया। उन्होंने भावनगर जिले में प्रस्तावित मिठी विरदी परमाणु संयंत्र का भी विरोध किया था। भाजपा छोड़कर उन्होंने सद्भावना मंच का गठन किया और विधानसभा सभा में अपने पांच प्रत्याशियाें को चुनावी मैदान में उतारा लेकिन सभी चुनाव हार गए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें