थार में सर्दी ने तोड़े सारे रिकॉड, न्यूनतम पारा पंहुचा 3.1 डिग्री

बाड़मेर। 
2014 के पहले दिन सर्दी ने अपने पुराने रिकार्ड तोड़ते हुए न्यूनतम पारा 3.1 डिग्री इंतजार पहुच गया है और थार के लोगों को कड़ाके की सर्दी ने कंपकंपा दिया। जहा इस सप्ताह में न्यूनतम तापमान चार डिग्री गिरा है। मगलवार को शीतलहर के कहर को देखते हुए जिला कलक्टर ने प्राथमिक कक्षाओं की 6 जनवरी तक छुटि्टयां घोषित कर दी है।
मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक जहा सोमवार को तापमान सात डिग्री सेल्सियस था जो दो दिन बाद बुधवार को चार डिग्री गिरा। शीत लहर ने समूचे थार के लोगों की दिनचर्या को अस्त व्यस्त कर दिया।सर्दी से बचने को दिन में भी अलाव जलाने पड़े। एक तरफ जहा नववर्ष के दिन लोगो ने नये साल का गर्मजोशी से के साथ स्वागत किया और मगलवार को देर रात तक पार्टिया चलती रही. शहर में रात में ठीक 12 बजे लोगो ने पटाको के साथ नये साल का स्वागत किया बुधवार को शाम ढलते ही घर जाने की उतावल में नजर आ रहे थे।गांवों में तेज सर्द हवाएं चली। 
6 जनवरी तक विद्यालयों में अवकाश
जिला कलक्टर भानुप्रकाश एटरू ने कड़ाके की सर्दी को देखते हुए पहली से पांचवीं कक्षा तक छह जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित किया है। जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीराज दवे ने समस्त सरकारी व निजी विद्यालयों को इसकी पालना के आदेश किए है।

बालोतरा .नगर सहित उपखंड बालोतरा व सिवाना क्षेत्र में कड़ाके की पड़ रही सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दिन में धूप निकलने पर ही हर कोई राहत की सांस महसूस करता है। शाम होने के साथ ही ठण्ड के बढ़ने पर हर कोई घर में कैद हो जाता है। अब बाजारों में भी चहल-पहल व रौनक गायब हो गईहै। सर्दी से ऊनी वस्त्रों व खाने-पीने की वस्तुओं की जोर की हो रही बिक्री से व्यापारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। सर्दी का असर इतना अधिक है कि शाम होने के पहले ही घरों में बंद होना पसंद करते हैं। इसके चलते रात सात बजे बाद बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है। 
सिवाना .कस्बे सहित क्षेत्र में जोर की पड़ रही सर्दी से जनजीवन बुरी तरह से जकड़ गया है।सर्दी के तीखे असर से हर कोई परेशान दिखाई दे रहा है। अब घरों में दैनिक कामकाज देरी से शुरू होता है, वहीं बाजारों में खरीदार खरीदी के लिए 11 बजे बाद ही पहुंचते है। शाम होने के साथ ही सर्दीके बढ़ने पर हर कोईघरों में कैद हो जाता है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top