जश्न, उल्लास और नए साल का आगाज
बाड़मेर।

मंगलवार सुबह से ही शहर में नए साल के स्वागत को हर कोई आतुर दिखा। मैन मार्केट, सदर बाज़ार और मेला मैदान में युवाओं की दस्तक आम दिनों के मुकाबले ज्यादा थी। शीत लहर ने जहा थारवासिओ के जनजीवन को प्रभावित किया वाही नव वर्ष का आगाज में थार के लोगो ने कोई कमी नहीं रखी।
नव वर्ष के प्रथम दिन लोगो ने सुबह जल्दी उठकर मंदिरो में जाकर भगवान के दर्शन किये और मन्नते माँगी, शाम को लोग परिवारों के साथ बाजार में निकले। नए साल पर हुई सजावट, शोरूमों में विशेष्ा खरीदारी ऑफर ने लोगों को खूब लुभाया। शाम ढलने के साथ सबके कदम मानो समारोह, आयोजन स्थलों की तरफ खुद-ब-खुद चल पड़े हों। गीत, संगीत व बधाइयों के बीच नए साल का दिल खोलकर स्वागत किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें