एमबीआर राजकीय स्नानकोत्तर महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
बालोतरा।
जिनका बडा लक्ष्य, सोच व सपना होता है वहीं व्यक्ति मंजिल को हासिल कर सकता है। अनुशासन में रहकर कॉलेज में शिक्षा को प्राप्त कर युवा कामयाब हो सकते है। यह उद्गार एमबीआर राजकीय स्नानकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी ने व्यक्ति किये। चौधरी ने कहा कि कॉलेज में ज्ञान अर्जित करने के लिए परिजन अपनी गाढ़ी कमाई खर्च करते है उसको ध्यान में रखते हुए छात्र अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करे तो सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में नैतिकता व चरित्र निर्माण का पूरा अवसर मिलता है। विधायक चौधरी ने अपने विधायक कोष से कॉलेज के विकास के लिए 5.25 लाख रूपये देने की घोषणा की। वहीं कॉलेज में प्याऊ व टाका निर्माण के लिए नगर परिषद से भी 5 लाख खर्च करने के टेन्डर भी लगाने का नगर परिषद सभापति को निर्देश दिये। जिस पर नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान व उपस्थित पार्षदों ने सहमति जताई। समारोह के विशिष्ट अतिथि बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने कहा कि मेरी शिक्षा दीक्षा व राजनैतिक शुरूआत इसी महाविद्यालय से हुई है। उन्होंने कहा कि जीवन को लक्ष्य बनाकर मेहनत करेंगे तो सफलता स्वत: ही मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी के लिए अपना समय व्यतित करता है तो वह सबसे बडा दान है। उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि हक के लिए संघर्ष भी करों मगर किसी भी तरह का अनैतिक कार्य नहीं करे। उन्होंने महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। समारोह के विशिष्ट अतिथि सिवाना विधायक हमिरसिंह भायल ने कहा कि पूर्व की कांग्रेंस सरकार ने रेवडियां की तरह विद्यालय, महाविद्यालय खोलने की घोषणाएं की गई। मगर उनमें शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई। जिसको सभालने में राजस्थान के मुख्यमंत्री पूरे प्रयास में जुटे हुए है। उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि जिस ढंग से विधानसभा चुनाव में आपने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलवाया है उसके अनुरूप आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन कर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं। समारोह के अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.विमला आर्य ने स्वागत भाषण के साथ महाविद्यालय की समस्याओं के अवगत करवायां। महाविद्यालय के प्रामर्श दाता शंभुदयाल ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष नेमीचंद मेघवाल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। महाविद्यालय निर्माण कर्ता भामाशाह महावीर चैपड़ा ने महाविद्यालय के मुख्य दार बनाने की घोषणा की। समारोह के अतिथियों द्वारा परीक्षा में अव्वल रहने वालों के साथ प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर नगर परिषद सभापति महेश बी चैहान, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष मदनराज चैपड़ा, जिला महामंत्री गोविन्द मेघवाल, एबीवीपी जिला संगठन मंत्री भोजराजसिंह, भामाशाह महावीर चौपड़ा, पूर्व पालिका अध्यक्ष शंकरलाल गहलोत उपस्थित थे। समारोह के दौरान शिक्षा विद् भंवरलाल सालेचा ने अपनी पिता श्री की स्मृति में महाविद्यालय में प्रथम स्थान से परीक्षा उर्तिण करने वाले छात्र - छात्राओं को अपनी ओर से रजत मेंडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देवीसिंह जुडियां, बाबुलाल ओस्तवाल, पार्षद नेमीचंद माली, रोहित सोलंकी, रामनारायण चौधरी, अलाबक्स तेली, योगेश गहलोत, चनणाराम चौधरी, प्रेमसिंह, मुकेश माली, रमेश माली, भवानीसिंह राजपुरोहित, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजकुमार प्रजापत, हंसराज बारूपाल सहित सैकड़ों की संख्या में महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top