मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्घासुमन अर्पित किये
जयपुर। 
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने शहीद दिवस के अवसर पर गुरूवार प्रात: शासन सचिवालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्घासुमन अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्घांजलि दी।
राजकीय अभय पारीक बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर की छात्राओं, अध्यापिकाओं एवं नेत्रहीन विद्यालय की छात्राओं ने बापू के प्रिय भजनों वैष्णव जन तो तेने कहिये पीर पराई, पायो जी मैंने रामरतन धन पायो, श्रीराम जय राम जय जय राम रघुपति राघव राजा राम आदि की सुमधुर प्रस्तुति दी।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुलाबचन्द कटारिया, मुख्य सचिव राजीव महर्षि सहित अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव एवं बड़ी संख्या में शासन सचिवालय स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी राष्ट्रपिता को श्रद्घांजलि दी। इस अवसर पर 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर बापू को याद किया गया। कार्यक्रम का संचालन सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती वीना करमचन्दानी ने किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top