चिकित्सा संस्थानों में व्याप्त कमियों को दूर किया जायेगा -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
जयपुर।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में आश्वस्त किया है कि चिकित्सा संस्थानों में व्याप्त कमियों को निश्चित रूप से दूर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन्हें 60 दिवसीय कार्य योजना में शामिल कर पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।
श्री राठौड़ ने शून्यकाल में इस सम्बन्ध में उठाये गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि वे स्वयं अगले 30 दिनों में जोधपुर का दौरा करेंगे एवं व्यवस्थाओं को देखेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि चिकित्सा संस्थाएं सेवा का केन्द्र बने और इसके लिए पूर्व में उद्घाटित संस्थाओं, जोधपुर में 34 करोड़ रुपये की लागत से बने शिशु केन्द्र एवं अन्य संस्थानों में व्याप्त कमियों को दूर किया जायेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें