पानी की आपूर्ति सुचारू करे, बीमार पशुओं का होगा उपचार

जैसलमेर,
जिला कलक्टर एन.एल मीना ने शुक्रवार को सीमावर्ती गांव फलेडी में जनसुनवाई की एवं ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त किए एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इनका निराकरण कर लोगो को राहत पहुचाएं। पहलीबार फलेडी पहुंचे जिला कलक्टर को ग्रामीणों ने अपने बीच पाकर प्रसन्नता जाहिर की एवं खुले मन से अधिकारियों के समक्ष उनके विभागों से संबंधित समस्याओं को रखा।

पानी आपूर्ति सुचारू करे

जिला कलक्टर मीना ने ग्रामीणों की विषेष रूप से पेजयल संबंधित समस्या पर अधिषाषी अभियन्ता जलदाय मुकनेष व्यास के साथ ही सहायक अभियन्ता मीना को निर्देष दिए कि वे फलेडी एवं आसपास के गांव व ढाणियों में पेयजल आपूर्ति को सुचारू करें। जनसुनवाई में मुख्यकार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्ज्वल, अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल, तहसीलदार पीताम्बर राठी, विकास अधिकारी रामनिवास बाबल के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बीमार पशुओं का होगा उपचार

जनसुनवाई में बीदा सरपंच लियाकत अली ने बीदा, फलेडी, कोरिया, मसूरिया में पषुओं में बीमारी फैलने के संबंध में जिला कलक्टर को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इस संबंध में जिला कलक्टर मीना ने मौके पर ही सयुक्त निदेषक पशुपालन को निर्देष दिए कि वे 27 व 28 जनवरी को दो दिन मोबाईल पशु चिकित्सा टीम भेजकर बीमार पशुओं का उपचार करे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे इन निर्धारित तिथि पर अपने बीमार पषुओं को इक्कठ्ा करके रखे ताकि पषु चिकित्सक द्वारा उनका उपचार किया जा सके।

नीम्बा के ग्रामीणों को टेंकर से मिलेगा पानी, बीपीएल परिवारो को मिलेगा विद्युत कनेक्षन

ग्रामीणों ने नीम्बा में पानी की समस्या से अवगत करवाया तो इस संबंध में जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे यहां टेंकर से पेयजल आपूर्ति कर लोगो को पीने का पानी उपलब्ध कराए। इसके साथ ही सरपंच लियाकत अली ने ग्राम फलेडी में बीपीएल परिवारों को घरेलू विधुत कनेक्षन कराने की मांग की इस संबंध में जिला कलक्टर ने कनिष्ठ अभियन्ता विधुत को निर्देष दिए कि वे एक माह में बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्षन जारी करे वही गांव में सर्विस लाईन भी लगाए।

ठेकेदार का भुगतान रोके, पाईप लाईन टेस्टिंग कराए

जनसुनवाई के दौरान फलेडी एवं जुमाणियों के ग्रामीणों ने बताया कि फलेडी से जुमानियों की ढाणी तक पाईप लाईन बिछी हुई है लेकिन उसकी टेस्टिंग नही की जाने के कारण पाईप लाईन में पानी आपूर्ति नही हो रही है। इस संबंध मे सहायक अभियन्ता ने बताया कि ठेकेदार द्वारा काम नही करने के कारण परेषानी आ रही है। जिला कलक्टर मीना ने अधिषाषी अभियन्ता जलदाय को निर्देष दिए कि वे ठेकेदार का भुगतान रोक कर नये ठेकेदार से पाईप लाईन टेस्टिंग का कार्य तत्काल करे एवं लोगो को पीने का पानी उपलब्ध कराएं।

क्षतिग्रस्त जीएलआर का कराए मरम्मत

जनसुनवाई में ग्रामीणों ने बताया कि मसूरिया नलकूप पर बूस्टर लगा दिया जाए तो मीरवाली में पानी आपूर्ति हो सकती है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने सहायक अभियन्ता जलदाय को निर्देष दिये की वे आवष्यक कार्यवाही कर मीरवाली में पानी आपूर्ति करें। नीम्बा के ग्रामीणों ने जीएलआर बनाने एवं फलेडी के ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त जीएलआर की मरम्मत कराने का आग्रह किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

गोचर भूमि का होगा माप

जनसुनवाई में सरपंच एवं फलेडी ग्रामीणों ने गोचर भूमि का माप कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने मौके पर ही तहसीलदार को निर्देष दिए कि वे एक सप्ताह में पटवारी एवं आर.आई के माध्यम से गोचर भूमि का माप करवा दें। जनसुनवाई में मसूरिया से मीरवाली तक विद्युत लाईन खीचने, ग्राम परताणियों की बस्ती को विद्युत से जोडने के संबंध में भी प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये। इस संबंध में जिला कलक्टर ने कनिष्ठ अभियन्ता विद्युत को निर्देष दिए कि वे वर्ष 2014-15 के प्लान में इन कार्यो को लेवे।

जनसुनवाई में फलेडी एवं आसपास के ग्रामीण अच्छी संख्या में उपस्थित हुवे। उन्होंने अपनी समस्याओं को रखा एवं उसका निराकरण करने का आग्रह भी किया। जनसुनवाई से ग्रामीणों को अवष्य ही राहत मिली है। जनसुनवाई में जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.पी गर्ग, संयुक्त निदेषक पशुपालन मीना भी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top