योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जिला नोडल अधिकारी नियुक्त
जयपुर,
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी के निर्देशानुसार विभागीय 60 दिवसीय कार्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ये अधिकारी प्रति माह जिलों का भ्रमण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
विभाग के आयुक्त नवीन महाजन ने बताया कि भ्रमण के दौरान नोडल अधिकारी विभाग द्वारा संचालित छात्रावास, वृद्घाश्रम, महिला सदन, सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह, विमन्दित गृह का प्रभावी निरीक्षण करेंगे। वे निरीक्षण के उपरांत तीन दिन में निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
आदेशानुसार सुवालाल अतिरिक्त निदेशक एसीएसपी को दौसा, अलवर व भरतपुर, वित्तीय सलाहकार जे.पी.मीणा को झुंझुनूं, चूरू व बीकानेर, अतिरिक्त निदेशक हरसहाय मीणा को सीकर, जयपुर व टोंक, उप निदेशक अशोक जांगिड़ को पाली, जोधपुर व जैसलमेर, सहायक निदेशक सुभाष शर्मा को सवाईमाधोपुर व बूंदी जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी तरह उप निदेशक भजनलाल बैरवा को कोटा, बारां व झालावाड़, संयुक्त निदेशक डालचन्द वर्मा को बाड़मेर, जालौर व सिरोही, अतिरिक्त निदेशक भागीरथ को अजमेर, नागौर व भीलवाड़ा, अतिरिक्त निदेशक नरेन्द्र कुमार धुन्ना को उदयपुर व राजसमंद, जिला परियोजना अधिकारी सुरेन्द्र गजराज को बांसवाड़ा, डूंगरपुर व प्रतापगढ़, सहायक निदेशक अनिल माच्या को धौलपुर, करौली एवं सहायक निदेशक जगदीश प्रसाद गोदारा को गंगानगर व हनुमानगढ़ जिले का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

---

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top