महात्मा गाँधी के विचार वाले पोस्टर का वितरण
जोधपुर
वरिष्ठ नागरिकों एवं विभिन्न प्रकार से नि:शक्तजनों के हित के लिए रेलवे ने दिनांक 03.01.2014 से जोधपुर रेलवे स्टेशन पर “डायल ए व्हील चेयर ” नामक एक अद्वितीय सेवा की शुरूआत की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जन संपर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि इस सेवा का शुभारंभ दिनांक 03.01.2014 को मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री राजीव शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की सेवा की शुरूआत भारतीय रेलों पर पहली बार हुई है तथा जनता की बेहतर प्रतिक्रिया मिलने के बाद इसे मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी शुरू किया जाएगा। यात्री टेलीफोन नं. 9001405555 पर फोन करके व्हील चेयर बुक करा सकते है फोन पर व्हील चेयर बुक कराने के पश्चात व्हील चेयर जोधपुर रेलवे स्टेशन के चिन्हित स्थान अर्थात वी.आई.पी प्रवेश द्वार के पास उपलब्ध करा दी जाएगी। इस सेवा हेतु कुली का सेवा प्रभार 40 रूपये होगा । इंटरनेट उपभोक्ताओं के लिए व्हील चेयर बुक कराने की सुविधा शीघ्र ही वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। इस सेवा का पहली बार उपयोग करने वाले उपभोक्ता पंजीकरण हेतु अपना नाम एवं फोन नं. वेबसाईट पर दर्ज करा कर अपेक्षित तिथि, समय एवं गाडी के लिए व्हील चेयर बुक करा सकते है। एक स्वचालित प्रणाली के तहत उपभोक्ता को व्हील चेयर बुकिंग की पुष्टि एस.एम.एस. द्वारा दी जाएगी। मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए यह सुविधा मोबाइल पर भी उपलब्ध कराई जाएगी। “डायल ए व्हील चेयर” सेवा का यह आदर्श विचार मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव शर्मा का है जिसे जोधपुर मंडल के अधिकारियों श्री रूपेश सिंघवी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, श्री सपन राय, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर, श्री पवन शर्मा, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर,(कार्य ) की टीम द्वारा साफ्टवेयर एजेंसी के सहयोग से कार्यान्वित किया गया। इस अवसर पर इस श्रेष्ठ कार्य को सफल बनाने के लिए जोधपुर स्टेशन कुली एसोसियशन के अध्यक्ष श्री विजय कुमार व सचिव श्री ओम प्रकाश , मुख्य टिकट निरीक्षक श्री देवराम एवं श्री ई.आर. तिर्की , स्टेशन अधीक्षक, जोधपुर ने पूरे मन से सहयोग देने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव शर्मा की पहल पर महात्मा गाँधी द्वारा किसी भी संस्थान में आए हुए ग्राहक को महत्वपूर्ण व्यक्ति बताने वाले आदर्श विचार के पोस्टर जोधपुर स्टेशन पर वितरित किए गये। मंडल रेल प्रबंधक श्री शर्मा ने आज जोधपुर रेलवे स्टेशन पर मुख्य टिकट निरीक्षक श्री देवराम रामदेव को पोस्टर भेंट किया तथा इसके अनुसार यात्रियों के प्रति सेवाभाव रखने को कहा। इस प्रकार के पोस्टर जोधपुर मंडल के अधिकारी सभी स्टेशनों के स्टेशन मास्टरों को भेंट करेंगे तथा बुकिंग कार्यालय ,रिजर्वेशन सेंटर पर इन्हें लगाया जाएगा।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें