मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जनसम्पर्क
बाड़मेर
चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में नये मतदाताओं के नाम जुड़वाने के क्रम में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जिला महामंत्री वीरसिंह भाटी के नेतृत्व में शिव विधानसभा क्षेत्र के गागरिया, चाड़वा, भीलों का पार, गडरा रोड़, राणासर व खुडाणी ग्राम पंचायत क्षेत्रों में पहुंचे और स्थानीय निवासियों को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान ग्रामवासियों को लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात दोहराई एवं लोकतंत्र में अपने मत का महत्व समझाया। इस दौरान भाटी ने कहा कि आम आदमी के मत से ही सरकारें बनती हैं और अपने मत द्वारा बनी हुई सरकारों में अपनी सहभागिता होती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने मत की महत्ता समझनी चाहिए।
इस दौरान वीरसिंह भाटी के अलावा जीवाराम मेघवाल, डाॅ. गौतम, हठेसिंह रामदेरिया आदि भाजपा कार्यकर्ता साथ थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें