बाड़मेर 210 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद
बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में पुलिस द्वारा शुरू की गई धरपकड़ में शुक्रवार को सुबह करीब 11बजे थानाधिकारी, पुलिस थाना, आर0जी0टी0 रावलीनाडी उम्मेदसिंह, उप निरीक्षक को जरिये खास मुखबीर इत्तला मिली कि बुद्धाराम पुत्र बिड़दाराम जाति विष्नोई निवासी अणदाणियों की बेरी, राणासर खुर्द लम्बे समय से अवैध पोस्त डोडा का धंधा करता हैं। बुद्धाराम ने आज सुबह भारी मात्रा में पोस्त डोडे लाकर बेचने के लिए अपने रहवासी ढ़ाणी के पास खेत में खड़ी अरण्डी की फसल के अन्दर छिपाकर रखे हैं।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आज सुबह मुखबिर की इत्तला पर थानाधिकारी आर0जी0टी0 तथा थानाधिकारी गुड़ामालानी देवाराम निरीक्षक पुलिस ने मय जाब्ता बुद्धाराम के ढ़ाणी व खेत में दबिष दी तो उसकी रिहायषी ढ़ाणी से चिपते अरण्डी की फसल में छुपाकर रखी 11 बोरी डोडा पोस्त के भरी हुई मिली जिनका तोल किया गया तो बोरियों सहित 210 किलोग्राम हुआ। मुलजिम की तलाष की मगर मुलजिम नहीं मिला। बरामद डोडा पोस्त के सम्बन्ध में थाना आर0जी0टी0 पर मुकदमा नम्बर 2 दिनांक 03.01.2014 धारा 8/15 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी गुड़ामालानी द्वारा किया जा रहा हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें