केजरीवाल का दावा,मांगे मंजूर,धरना समाप्त
नई दिल्ली।
नई दिल्ली में रेल भवन के पास सोमवार से धरने पर बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार शाम धरना समाप्त करने का ऎलान किया। उन्होंने कहा कि हमारी मांगे आंशिक रूप से मांग ली गई हैं। यह धरना उपराज्यपाल नजीब जंग की अपील के बाद समाप्त किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरने के कारण राजधानी में उत्पन्न हालात के बाद केन्द्र सरकार ने उपराज्यपाल नजीब जंग से केजरीवाल को धरना खत्म करने की अपील करने को कहा। प्रधानमंत्री ने भी दिल्ली में उपजे हालात के बारे में राष्ट्रपति से बात की।
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को रेलभवन से बुधवार शाम तक हटने का अल्टीमेटम दे दिया था। पुलिस ने कहा है कि धरना देना है तो कहीं ओर जगह देख लें। धरना स्थल बदलकर जंतर-मंतर ले जाने का गृह मंत्रालय का सुझाव केजरीवाल ने ठुकरा दिया। केजरीवाल ने कहा कि गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे यह तय नहीं करेंगे कि मैं कहां विरोध-प्रदर्शन करूंगा। दिल्ली में मुझे जनता ने चुना है।
मालूम हो कि अरविंद केजरीवाल के धरना स्थल के पास मंगलवार को खासा हंगामा हुआ। आप समर्थकों को काबू में करने के लिए दिल्ली पुलिस ने डंडे बरसाए। बैरिकेड तोड़ कर रेल भवन जाने का प्रयास कर रहे लोगों को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। आप कार्यकर्ता भी पुलिस से भिड़ गए। पुलिस कार्रवाई में कई लोग घायल हुए हैं। इससे पहले दिल्ली पुलिस और आप समर्थकों के बीच पथराव हुआ। आप समर्थकों ने कृषि भवन के पास दिल्ली पुलिस पर पत्थर फेंके। पत्थरी बाजी में दिल्ली पुलिस के दो जवान घायल हुए हैं। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बैरिकेड न तोड़ें और कानून अपने हाथ में न लें।
उधर, भाजपा ने दिल्ली में उपजे अराजकता के हालात के लिए कांग्रेस को भी बराबर का भागीदार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके लिए आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस भी बराबर की जिम्मेदार है। इस बीच केन्द्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री डॉ.चरणदास महंत ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली में केजरीवाल सरकार को समर्थन देने के मामले पुनर्विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनहित में अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने का निर्णय लिया है। पार्टी नेता दिल्ली के नागरिकों पर तुरन्त ही दूसरा चुनाव का भार नहीं डालना चाहते थे। लेकिन अब पार्टी के वरिष्ठ नेता केजरीवाल सरकार को समर्थन के मामले में पुनर्विचार कर रहे हैं।
आप के धरने का मजाक उड़ाते हुए लालूप्रसाद यादव ने कहा कि ये केजरीवाल कौन है? वे लोग सब कुछ चौपट करना चाहते हैं। कोई किसी को भी गाली दे रहा है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब ये तो नहीं कि आप किसी को भी गाली दे। अन्ना समर्थक किरण बेदी ने टिवट करके कहा कि अराजकता फैलाने वालों को हटाएं। केजरीवाल सरकार को राष्ट्रपति बर्खास्त करें।
जनता दल यू के अध्यक्ष शरद यादव ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दे रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से धरना समाप्त करने का अनुरोध किया है। यादव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के कारण ही केजरीवाल मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल इस व्यवस्था को ध्वस्त नहीं कर सकते।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि केजरीवाल लोगों से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं। वह भ्रष्ट शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सके हैं और अपने एक मंत्री को बचाने में जुटे हैं इसलिए लोगों का ध्यान बंटाने के लिए वह धरना देकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली में अराजकता की स्थिति बन गई है।
प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का मुकाबला नहीं कर पा रही है इसीलिए वह आप को बढ़ावा दे रही है। इस अराजक स्थिति के लिए आप के साथ साथ कांग्रेस भी बराबर की जिम्मेदार है। केजरीवाल द्वारा गणतंत्र दिवस परेड के बारे में की गई टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने इसके लिए माफी की मांग की। पार्टी की दिल्ली इकाई ने अपने अध्यक्ष विजय गोयल के नेतृत्वमें रेल भवन के निकट प्रदर्शन किया। गोयल ने कहा कि आप और कांग्रेस देानों की मिली भगत से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि यदि "आप" को काम नहीं करना तो उसने सरकार क्यों बनाई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें