बाड़मेर नाबालिग से जबरन शादी करने का आरोप 
बाड़मेर. 
राजस्थान के बाड़मेर शहर के कोतवाली थानातंर्गत एक नाबालिग की जबरन शादी करवाने का मामला दर्ज किया गया। इस मामले में दो युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 
डीएसपी ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) निवासी दिलीपसिंह राजपूत ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी नाबालिग बेटी यहां पर अपनी बहन से मिलने आई थी। उनके दामाद ने बेटी की सगाई की रस्म अदायगी करवाई। मंगलवार को वर पक्ष के लोगों ने जबरदस्ती शादी के लिए दबाव डाला। इस दौरान फिलहाल शादी के लिए मना करने के बावजूद वे नहीं माने और बेटी को कार में डालकर ले जाने लगे। इस दौरान सब्जी मंडी के बाहर बेटी को मुश्किल से छुड़ाया। जिसे लेकर महिला थाने ले गया। जहां महिला पुलिसकर्मियों ने बालिका के बयान दर्ज किए। बालिका ने कहा कि मेरी उम्र चौदह साल है, ऐसे में मुझ पर जबरदस्ती शादी का दबाव बनाया जा रहा है। इसके बाद प्रकरण कोतवाली थाने को सुपुर्द किया गया। कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस पूरे मामले को लेकर पूछताछ में जुटी हुई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top