नवकार बाल विधा मंदिर ने निकाली जागरूकता रैली
बाड़मेर। 
स्थानीय नवकार बाल विधा मंदिर उच्च प्राथमिक विधालय द्वारा बुधवार की रोज मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसको भाजपा प्रदेष कार्यकारिणी सदस्या डाॅ. प्रियंका चैधरी, मारवाड़ क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसायटी लि. के प्रबंध निदेषक नरपतसिंह देवड़ा, वी.डी.एस. कम्पनी के प्रबंधक जोसफ, पूर्व पार्षद छगनलाल जाटोल, तनेराजसिंह गहलोत विधालय प्रधानाध्यापिका भावना चैधरी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेष कार्यकारिणी सदस्या डाॅ. प्रियंका चैधरी ने कहा कि मतदान सभी का अधिकार हैं और हमें मतदान के दिन सभी को मतदान केन्द्रो पर पहुंचकर मतदान करना चाहिए। इस अवसर पर नरपतसिंह देवड़ा व जोसफ ने भी अपने विचार व्यक्त कियें। 
कार्यक्रम के अंत में संस्था अध्यक्ष सुरेष जाटोल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन गणेष राठौड़ ने किया। इस अवसर पर उमर फारूक गौरी, संस्थान अध्यक्ष सुरेष जाटोल, दुर्गा, निकिता, रमजान खान, निहाल खान, स्वरूपाराम, नरेन्द्र सोनी, सोनू राठौड़, मोहित कुमार, रामलाल माली सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। 
गली-गली गूंजे नारे 
नवकार बाल विधा मंदिर द्वारा आयोजित रैली में विधालय के बच्चों द्वारा चैहटन रोड़, जटियों का पुराना वास, कल्याणपुरा, प्रतापजी की प्रोल, हम्मीरपुरा सहित विभिन्न मौहल्लों में मतदान जागरूकता को लेकर नारे लगाये गयें वहीं हाथो में तख्तियां लेकर लोकतंत्र की क्या पहचान हम निष्पक्ष करे मतदान‘,‘लोकतंत्र हम से वोट करे गर्व से, लालच देकर जो वोट मांगे, पष्चताप करेगा आगे, हम मतदाता जिम्मेदार डालें वोट सभी नर-नार, वोट हमारा है अनमोल कभी न लेगे इसका मोल आदि नारे गली-गली में लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेष दिया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top