लपकागिरी व पर्यटकों को आ रही अन्य परेशानियों पर हुई सार्थक चर्चा
जैसलमेर।
पर्यटन नगरी जैसलमेर में आने वाले देशी विदेशी सैलानियों को आ रही समस्याओं को लेकर आज आई लव जैसलमेर व पुलिस की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में लपकागिरी रोकने व अनाधिकृत गाईडों सहित पर्यटकों को परेशान करने वालों के विरूद्ध किस प्रकार कार्यवाही की जाये पर चर्चा की गई। इस अवसर पर आई लव जैसलमेर के देवेन्द्रसिंह, मनीष रामदेव, योगेश गज्जा, अरूण पुरोहित, मनोज पुरोहित, पर्यटन व्यवसाय से जुडे कैलाश व्यास, अरविन्द व्यास सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्णचन्द्र यादव, सीओ सोहनराम, यातायात प्रभारी रविन्द्र बोथरा व पर्यटक सुरक्षा बल प्रभारी अर्जुनसिंह भी उपस्थित रहे।
बैठक में आई लव जैसलमेर द्वारा पुलिस अधीक्षक को लपकागिरी को लेकर हो रही परेशानी की जानकारी देते हुए बताया कि बाईकर गैंग, रेल गैंग व सम गैंग द्वारा पर्यटकों को परेशान किये जाने की घटनाएं आम हो रही है ऐसे में इन लोगों पर अंकुश लगाया जाना चाहिये। आई लव जैसलमेर के सचिव देवेन्द्रसिंह ने बताया कि पर्यटको को हो रही इस परेशानी के कारण यहां आने वाले सैलानियों की संख्या प्रतिवर्ष कम होती जा रही है।
बैठक में आगामी दिनों में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर जिसमें पर्यटक सुरक्षा बल के जवानों की ड्यूटी शिफ्ट को बदलते रहने, रेल्वे पुलिस अधिकारियों के साथ मिल कर तालमेल करने, गाईडों के लिये परिचय पत्र अनिवार्य करने व डे्रस कोड लागू करने पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर यातायात प्रभारी रविन्द्र बोथरा ने कहा कि शहर के गोपा चैक में बढ रहे यातायात के दबाव के कारण पर्यटकों को हो रही परेशानी को देखते हुए गोपा चैक पुलिस चैकी व शिव रोड पर बडे वाहनों को रोकने के लिये खम्भे व चैन लगाकर यातायात को सुचारू बनाना जायेगा। बैठक में सीओ सोहनराम ने कहा कि इस संबंध में बस संचालकों को भी पाबंद किया जाये कि वे बसों में लपकों को सफर नहीं करने दें साथ ही उन्होंने ट्रांस्पोर्ट व्यवसाईयों को ट्रांस्पोर्ट नगर में शिफ्ट करने का सुझाव दिया।
इसके साथ ही बैठक में होटल मालिकों द्वारा पर्यटकों को जागरूक करने व सम के धोरों पर उठ मालिकों द्वारा पर्यटकों को परेशान किये जाने पर अंकुश लगाने के लिये जन सहभागिता से पैम्फलेट छपवाकर बंटवाना और शहर के प्रवेश व पर्यटक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने जैसलमेर शहर में पर्यटकों को आ रही परेशानियों को गंभीरता से लिया जायेगा और आगामी दिनों में पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के साथ तालमेल कर नई कार्ययोजना बनाई जायेगी।
.jpg)
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें