भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का समापन
जैसलमेर 
153 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा सानु ग्राम में आयोजित भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जसबीर सिंह समादेष्टा एवं श्री छरंग दोर्जे उप समादेष्टा (सामान्य) व सानु ग्राम व नजदीकी ग्रामवासी उपस्थित थे।
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुये जसबीर सिंह, समादेष्टा 153 वी वाहिनी ने नवयुवको को सुरक्षा बलो में भर्ती होने के लिये प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को रोजाना एक घन्टे का शारिरीक प्रशिक्षण दिया गया तथा दो घन्टेे शैक्षणिक प्रशिक्षण दिया गया, लिखित परीक्षा में अभ्यार्थीयों को सामान्य ज्ञान, अग्रेजी, सामान्य बुद्धि एवं सामान्य गणित आदि विषयो से सम्बधिंत जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षुओ ने अपने शिविर में प्रशिक्षण के अनुभव प्रकट किये। इस समारोह के दौरान रा0 उ0 मा0 वि0 सानू के छात्र- छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। प्रशिक्षुओं को सीमा सुरक्षा बल द्वारा प्रशिक्षण के अलावा लेखन,ं पाठ्न एवं खेल सामग्री प्रदान की गई तथा पौष्टिक आहार भी दिया गया। समादेष्टा द्वारा प्रशिक्षुओ एवं उनके अभिभावको व अध्यापको द्वारा ली गयी रुची व सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया। 
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सीमावर्ती गावों के नवयुवको को सुरक्षा बलो में भर्ती होने हेतु पे्ररित करना व भर्ती प्रकिया से परिचित कराना था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top