"आप" ने ही दिया असली स्वराज-आमिर खान
मुंबई। 
आप के दीवाने हो गए हैं बालीवुड स्टार आमिर खान। आमिर ने न केवल आप को नई क्रांति का सूत्रधार बताया, वल्कि स्वराज को सही अर्थो में पूरा करने वाली पार्टी भी बताया।
अमिर का कहना है कि उनके द्वारा किए गए पहले टीवी सीरियल "सत्यमेव जयते" की शूटिंग के दौरान ही उन्हे मालूम चला कि देश के लोग बदलाव चाहते हैं। लोगों में बदलाव की चाह लगातार बढ़ रही है। लोग सोशल और पालिटिकल सिस्टम में बदलाव देखना चाहते हैं।
आमिर के अनुसार दिल्ली गैंगरेप पीडिता को न्याय दिलाने और अन्ना हजार के लोकपाल बिल को मिले शानदार समर्थन ने यह संकेत दे दिया कि लोग अब गुड गर्वनेंस चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का सड़कों पर उतरना इस बात को कंफर्म करता है। और खास बात यह थी कि ये दोनों आंदोलन राजनीतिक नहीं थे।
आमिर अपनी बात को और विस्तार से समझाते हुए कहते हैं कि इन दोनों घटनाओं के बाद दिल्ली का चुनाव आया। अब तक चुनावों में क्रिमीनल रिकार्ड वाले नेताओं को ही चुनना पड़ रहा था। एक तिहाई से ज्यादा नेताओं के क्रिमीनल रिकार्ड हैं। पर दिल्ली चुनाव में दो महत्वपूर्ण चीजें देखने को मिलीं। एक-पहली बार एक राजनीतिक दल उभरा जिसने "मैं तुम पर राज करूंगा" कहने के बजाय कहा कि "मैं तुम्हारे साथ राज करूंगा"। केजरीवाल ने कहा कि, "मैं देश पर राज करने के लिए आप का साधन बन गया हूं।"
आमिर के अनुसार आज तक किसी पार्टी ने हमें ऎसा नहीं कहा। केजरीवाल कहते हैं कि आप तय करेंगे कि देश में क्या होना चाहिए और मैं आपके लिए ऎसा करूंगा। आमिर का मानना है कि यह स्वराज को खुद के राज का सही मतलब है। ऎसी सोच वाली आप ही एक मात्र पार्टी है। इसमें ज्यादा महत्वपूर्ण यह बात है कि अब लोग समझ चुके हैं कि दूसरी तरह की सरकार में और इस सरकार में क्या अंतर है।
आमिर का कहना है कि देश में जाति, धर्म, पैसा जैसे कई मुद्दे हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि लोगों ने इस चक्रव्यूह को पीछे छोड़ दिया है और एक सत्ता पर विश्वास किया है। यह एक बड़ी क्रांति है। हम राजनीतिक सोच की उम्मीद खो चुके थे और हमें यह आप का ज्वारभाटा मिला जिससे क्रांतिकारी होने की उम्मीद है। मुझे खुशी है कि लगातार लोग इस धारा का हिस्सा बनना चाहते हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top