चुनाव के चलते दो हिस्सों में खेला जाएगा आईपीएल 7

नई दिल्ली।
चुनाव के चलते दो हिस्सों में खेला जाएगा आईपीएल 7देश में आम चुनाव होने के चलते मुमकिन है कि बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) आईपीएल 7 को दो हिस्सों में बांट दे। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई लीग का एक हिस्सा भारत में जबकि दूसरा हिस्सा विदेश में करवाने पर विचार कर रही है। 
बीसीसीआई के अधिकारी ने मीडिया को यह खबर दी साथ ही यह भी कहा कि अभी यह तय नहीं किया गया है कि भारत के साथ आईपीएल 7 होस्ट करने वाला दूसरा देश कौन सा होगा। बीसीसआई अधिकारी ने कहा, "सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए आईपीएल को दो हिस्सों में खेला जा सकता है। हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि कौन सा पार्ट भारत में खेला जाएगा। अंतिम निर्णय चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद ही लिया जा सकेगा।"
गौरतलब है कि अप्रेल-मई 2014 में लोक सभा चुनाव होने हैं। फिलहाल तक लीग के दूसरे पार्ट के लिए श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका रेस में हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में वर्ष 2009 में आईपीएल आयोजित किया जा चुका है। बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि इस बात पर फैसला तीन सप्ताह के बाद लिया जाएगा कि किसी देश में आईपीएल का दूसरा हिस्सा आयोजित किया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top