"देवयानी के कपडे उतारने वाला वीडियो फर्जी" 
वाशिंगटन। 
अमरीका ने देवयानी के कपड़े उतरवाने वाले वीडियो को फर्जी बताते हुए इसे उकसाने वाला बताया है। वीडियो में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी के बाद कथित तौर पर कपड़े उतरवाकर ली गई तलाशी का सीसीटीवी फुटेज होने की बात कही जा रही है । 
अमरीकी विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने शुक्रवार को कहा इस वीडियो में खोबरागडे की फुटेज नहीं है। हर्फ ने कहा हम इसे खतरनाक और उकसाने वाली जालसाजी कहेंगे।
गौरतलब है कि आईएफएस अधिकारी और न्यूयार्क में भारत की उप महावाणिज्य दूत देवयानी खोबरागड़े को अपनी नौकरानी संगीता रिचर्ड के वीजा आवेदन में गलत जानकारी देने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें 250,000 डॉलर के मुचलके पर रिहा किया गया था ।
देवयानी के कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई थी और उन्हें अपराधियों के साथ बंद रखा गया था। इस घटना से भारत और अमरीका के बीच राजनयिक विवाद उत्पन्न हो गया था । भारत ने जवाबी कार्रवाई में पिछले महीने अमरीकी राजनयिकों के विशेषाधिकारों को कम करते हुए कई कदम उठाए थे ।
इस वीडियो में अमरीका के विधि प्रवर्तन अधिकारियों को हिरासत में एक महिला के कपड़े उतरवाकर तलाशी लेते हुए दिखाया गया है। महिला अपनी तलाशी के दौरान चिल्ला रही है। 
उप प्रवक्ता हर्फ ने कहा कि वीडियो की प्रमाणिकता को जांचे बगैर इसे कुछ न्यूज वेबसाइटों पर डाला गया है। यह वीडियो गलत है। उन्होंने कहा मैं यह बात स्पष्ट करना चाहती हूं कि यह वीडियो खोबरागड़े का नहीं है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top