आरोपों से घिरे जस्टिस गांगुली का "एनजेयूएस" से इस्तीफा
कोलकाता। 
आरोपों से घिरे जस्टिस गांगुली का "एनजेयूएस" से इस्तीफालॉ इंटर्न के साथ यौन शोषण के आरोपों में घिरे रिटायर्ड जस्टिस अशोक कुमार गांगुली ने एनयूजेएस "नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज" के गेस्ट फैकल्टी पद से इस्तीफा दे दिया, इससे पहले गुरूवार को ही कैबिनेट ने उनके खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के मामले को सुप्रीम कोर्ट को भेजने के राष्ट्रपति के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी । 
माना जा रहा है कि भारी दबाव के चलते इस्तीफा दिया है, हालांकि जस्टिस गांगुली अभी भी पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं, अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा "मैं अपनी इच्छा से एनयूजेएस की गेस्ट फैकल्टी से नाम वापस लेता हूं" मैंने कभी नहीं कहा कि इंटर्न को राजनीतिक मोहरे के तौर पर इस्तेमाल किया गया, मेरे अंदर उसके लिए कोई दुर्भावना नहीं है । 
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस गांगुली पर एक महिला इंटर्न ने अशोभनीय बर्ताव का आरोप लगाया हैए हालांकि जस्टिस गांगुली ने आरोपों को सिरे से नकार दिया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top