केजरीवाल का यूटर्न, नहीं लेगे 10 बेडरूम का डुप्लैक्स
नई दिल्ली। 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 10 कमरों के दो सरकारी डयूपलेक्स फ्लैट्स लेने के चलते विरोधियों के निशाने पर आने पर अब वे ये फ्लैट्स नहीं लेंगे।
शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा वे इन फ्लैट्स में नहीं रहेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा, फ्लैट्स को लेकर मेरे पास कई लोगों के फोन आए हैं। वे इस बात से खुश नहीं हैं कि मैं प्रत्येक 5 कमरों के दो डुप्लैक्स फ्लैट्स में रहने जा रहा हूं। 
मुख्यमंत्री ने कहा, लोगों की इच्छा को देखते हुए मैं इन फ्लैट्स में नहीं रहने जाउंगा। मैंने दिल्ली को मेरे लिए छोटा घर तलाश करने के लिए कहा है। दिल्ली के नवनियुक्त मुख्यमंत्री ने कहा कि वे गाजियाबाद स्थित अपने घर से काम करेंगे। 
केजरीवाल नहीं लेगे 10 बेडरूम का डुप्लैक्सउन्होंने ट्वीट कर कहा, लेकिन दोस्तों मुझे पास में ही दो घरों की जरूरत होगी। एक घर रहने के लिए होगा, जबकि दूसरे घर को ऑफिस के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, नहीं तो मैं ढंग से काम नहीं कर पाउंगा।
गौरतलब है कि उनके फ्लैट्स लेने के बाद वे विपक्षियों के निशाने पर आ गए थे। विपक्षी दलों, खासकर भाजपा का का कहना था कि केजरीवाल ने चुनाव से पहले किसी भी तरह का सरकारी घर लेने से मना किया था। लेकिन अब वे बदलते दिख रहे हैं। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि केजरीवाल आम से खास बन गए हैं। 
जब मीडिया ने शुक्रवार को उनसे फ्लैट्स लेने पर सवाल पूछा तो मुख्यमंत्री केजरीवाल का कहना था की वे पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के सरकारी बंगले और उन्हें मिले फ्लैट्स की तुलना करनी चाहिए। 
उन्होंने संवाददाताओं से कहा था की वे अपने कैमरे ले जाकर फ्लैट्स की वीडियोग्राफी कर शीला के घर से तुलना कर लें। 
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने सुरक्षा लेने से बना कर दिया था। वे अभी भी सरकारी वाहनों की बजाए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कर रहे हैं। यही नहीं, अपने शपथ ग्रहण समारोह में केजरीवाल खुद की कार में रामलीला मैदान गए थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top