डूडी, पंचारिया और गोयल को मिला टिकट
नई दिल्ली।
भाजपा ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए तीन राज्यों में अपने उम्मीदवारों का ऎलान कर दिया है, इनमें विजय गोयल राजस्थान से, सीपी ठाकुर बिहार से और प्रभात झा मध्यप्रदेश से प्रमुख हैं।
भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में इन उम्मीदवारों के बारे में निर्णय लिया गया।
इनमें ठाकुर और झा अभी राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं और उन्हें दुबारा उम्मीदवार बनाया गया है। डूडी और पंचारिया जोधपुर से हैं, वहीं दिल्ली के दिग्गज नेता विजय गोयल को टिकट देकर पार्टी ने प्रदेश से मौजूदा राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर को दुबारा मौका नहीं दिया है।
रामनारायण डूडी पहले मंत्री रहे हैं और जाट समुदाय से आते हैं, जबकि पंचारिया जोधपुर शहर भाजपा के अध्यक्ष रहे हैं और ब्राह्मण हैं, जबकि विजय गोयल दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष हैं और वैश्य समुदाय से आते हैं। इस तरह पार्टी ने जातिगत समीकरण भी बैठाने की कोशिश की है।
बैठक में राजनाथ सिंह के अलावा पार्टी के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी, पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा मे विपक्ष के नेता अरूण जेटली पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी और चुनाव समिति के अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
अनंत कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ और ओडिशा सहित अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के बारे में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह विचार विमर्श के बाद निर्णय लेंगे। सूत्रों के अनुसार राज्यसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता एसएस अहलूवालिया को बिहार से उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना थी लेकिन अंतिम समय में उनके नाम को लेकर विवाद होने के बाद उनकी उम्मीदवारी पर फैसला नहीं हो सका। अहलूवालिया इससे पहले राज्यसभा में भाजपा के उप नेता रह चुके हैं।
आगामी अप्रेल में 16 राज्यों से राज्यसभा की 55 सीटें खाली होने वाली हैा इनके लिए सात फरवरी को चुनाव होंगे। राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 20 जनवरी जारी की गई थी और 21 जनवरी से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगले 28 जनवरी को नामांकन भरने का अंतिम दिन है। जिन राज्यों के लिए चुनाव होने हैं उनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, गुजरात, असम, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेेश, मणिपुर और मेघालय शामिल हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें