पंचारिया को राज्यसभा प्रत्याशी बनाने पर ब्राह्मण समाज में खुशी की लहर
बाड़मेर
भाजपा ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नारायण पंचारिया के नाम तय करने पर गुर्जर गौड़ ब्राहमण, आदि गौड, पारिक, सारस्वत, सहित समस्त ब्राहमण समाजबुंधुओं ने मिठाईयाॅ बांटकर एवं फटाखे फोड़कर ख़ुशी जाहिर की। स्थानीय गुर्जर गौड़ ब्राहमण बोर्डिग में जातिय बधुओं ने एक-दूसरे को मिठाईयाॅ खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर एडवोकेट विजय जोशी ने कहा कि नारायण पंचारिया अधिवक्ता होने के साथ संघ से जुड़े हुए है और संघ पृष्ठभूमि के पंचारिया जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष और हाल ही में इन्हे लोकसभा क्षेत्र का चुनाव प्रभारी बनाया गया है और 1975 में आपातकाल के दौरान वो जेल भी जा चुके है। गुर्जर गौड़ समाज के पदाधिकारी ओमप्रकाश राणेजा ने कहा कि भाजपा ने राज्यसभा का प्रत्याषी घोषित करके संगठन और जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान किया और पूरा ब्राहमण समाज भाजपा का आभारी रहेगा। एडवोकेट रमेश गौड़, महामंत्री भाजपा बाबुलाल कांगला जोषी, ओमप्रकाष जोषी, घेवरचंद सांखी, विनोद सांखी, कृष्ण गोपाल द्विवेदी, बाबुलाल सुरतानिया, केवचलंद पंचारिया, ओमप्रकाष राणेजा, मांगीलाल राणेजा सरनू, राजेन्द्रप्रसाद जोषी, किषनलाल गांधी, भरत शर्मा, एडवोकेट विजय जोषी, अनिल गौड़, कैलाष गौड़, रमेष पान्डिया, भवानीषंकर गौड़, भवानी शंकर शर्मा,तरूण पारिक, सहित कई ब्राहमण समाज के लोग सरीक थे। समाज के समस्त बधुओं ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिह और भाजपा की पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और राजस्थान सरकार की वसुंधरा राजे सिन्धिया सहित समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
एडवोकेट विजय कुमार

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें