बीजेपी विकास नहीं विवाद चाहती है : हरीश
बाड़मेर
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं बाड़मेर जैसलमेर सांसद हरीश चैधरी ने रिफाइनरी के संबंध में राज्य की बीजेपी सरकार के रूख पर एक पत्रकारवार्ता में बोलते हुए कहा कि रिफाइनरी का पुनरावलोकन कर गुजरात को फायदा पहुंचाने के लिए बीजेपी बाड़मेर की जनता के अहित का सोच रही है। सांसद चैधरी ने कहा कि बाड़मेर में रिफाइनरी स्थापना के बीजेपी शुरू से ही विरोध में ही रही है। सांसद चैधरी ने कहा कि बीजेपी विकास नहीं विवाद चाहती है। उन्होंने कहा कि पूर्व में बीजेपी सरकार के समय भी ओएनजीसी द्वारा रिफाइनरी स्थापना के लिए किये गये प्रयासों में कोई सहयोग नहीं किया गया।
सांसद चैधरी ने कहा कि सरकार द्वारा राजस्थान विधानसभा में महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण के जरिये 4.5 मिलियन मेट्रिक टन प्रति वर्ष घरेलू क्रूड आॅयल की उत्खनन क्षमता पर भी संशय व्यक्त किया गया है जबकि बाड़मेर में तेल उत्पादन उत्खनन लगातार बढ़ रहा है। यहां निरन्तर नई खोज हो रही है और प्रति वर्ष उत्पादन में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है।
कंग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हरीश चैधरी ने कहा कि महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण के जरिये बीजेपी सरकार ने कहा कि बाड़मेर रिफाइनरी देश की पहली परियोजना है जिसमें इतनी भारी नकद सहायता दी जा रही हैै। सांसद चैधरी ने कहा कि बाड़मेर जिले में तेल उत्पादन से राज्य सरकार को अब तक करीब 16000 करोड़ रूपये राॅयल्टी व टेक्स के रूप में मिल चुके है। सांसद चैधरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सरकारी उपक्रम एचपीसीएल के साथ भागीदारी से बाड़मेर में रिफाइनरी स्थापित की जा रही है इसमें राज्य सरकार की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी और सरकार द्वारा पन्द्रह वर्ष के 3736 करोड़ रूपये के लिए प्रति वर्ष दी जाने वाली ऋण राशि सोलहवें वर्ष से वापस लौटाई जायेगी। साथ ही रिफाइनरी से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने के बाद 15 से 20 हजार करोड़ रूपये प्रति वर्ष राजस्व सरकार को मिलने वाला है। सांसद चैधरी ने कहा कि इसके साथ ही प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से लाखों रोजगार सृजन व अन्य विकास कार्य क्षेत्र में होंगे।
सांसद हरीश चैधरी ने कहा कि विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने गुजरात के विकास के आदर्श माॅडल के नाम पर वोट मांगे थे। सांसद चैधरी ने कहा कि बाड़मेर में स्थापित होने वाली रिफाइनरी की परियोजना के पुनरावलोकन से पहले सरकार को गुजरात के नेनो प्रोजक्ट व अन्य परियोजनाओं का अध्ययन करना चाहिए। सांसद चैधरी ने कहा कि गुजरात में नेनो प्रोजेक्ट लगवाने के लिए गुजरात सरकार ने प्रोजेक्ट की कुल लागत की सवा चार गुना राशि नाम मात्र के ब्याज पर बीस वर्षों के लिए ऋण रूप में नीजि कम्पनी को दी थी। वहीं पशु विश्वविद्यालय की कीमती जमीन भी बड़ी रियायत पर उपलब्ध करवाई। सांसद चैधरी ने कहा कि बाड़मेर में रिफाइनरी कोई नीजि कम्पनी नई लगा रही है, बल्कि सरकारी उपक्रम द्वारा ही लगाई जा रही है।
सांसद हरीश चैधरी ने कहा कि राज्य सरकार रिफाइनरी के लिए तेल उत्पादन क्षमता, ऋण राशि के नाम पर भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। सांसद चैधरी ने बाड़मेर से उत्पादित होने वाले तेल और रिफाइनरी पर पहला हक और अधिकार बाड़मेर का है और रिफाइनरी बाड़मेर में ही लगाई जाये और नियत समय पर इसका कार्य पूर्ण किया जाये।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें