कृष्ण कुणाल ने जयपुर के जिला कलक्टर का पदभार सम्भाला
जयपुर, 10 जनवरी।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कृष्ण कुणाल ने शुक्रवार को जयपुर के जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का पदभार सम्भाल लिया है। वे आयुक्त, भू-प्रबंध एवं निदेशक, बंदोबस्त राजस्थान के पद से यहाँ स्थानान्तरित होकर आये हैं। इससे पूर्व कृष्ण कुणाल बाड़मेर, करौली, झालावाड़ एवं भरतपुर के जिला कलक्टर रह चुके हैं। कृष्ण कुणाल वर्ष 2003 के बैच के आई.ए.एस. अधिकारी हैं। उन्होंने जयपुर के जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का पदभार निवर्तमान जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट टी. रविकान्त से ग्रहण किया।
जिला कलक्टर कृष्ण कुणाल के कलेक्ट्रट पहुँचने पर उनका अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम मातादीन शर्मा, द्वितीय टीकम चन्द बोहरा, तृतीय अरूण गर्ग, चतुर्थ सुखवीर सैनी, उत्तर डॉ. एस. पी. सिंह, पूर्व सुरेन्द्र सिंह उदावत, दक्षिण श्रीमति आशु चौधरी, ए.डी.एम. स्टॉम्प श्रीमति सुषमा अरोड़ा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमेश्वर लाल, ए.डी.पी.सी. रामावतार मीणा, उपखण्ड अधिकारी, दक्षिण, एच. गुऐटे, उत्तर श्रीमति सोहिला माथुर, पूर्व पारस चन्द जैन, ए.सी.एम. प्रथम श्री राजीव पाण्डे, ए.सी.एम. द्वितीय मोहम्मद सलीम खान, एन.आई.सी. के तकनीकी निदेशक विनोद अग्रवाल, जिला उद्योग केन्द्र, शहर के महाप्रबंधक सियाराम मीणा एवं ग्रामीण के महाप्रबंधक पी. एन. शर्मा, उप नियत्रंक फूलचन्द चौधरी व नागरिक सुरक्षा के स्वंय सेवकों एवं कलेक्ट्रेट कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रमेश चन्द शर्मा सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर भावभीना स्वागत किया तथा इन अधिकारियों और कर्मचारियों ने निवर्तमान जिला कलक्टर श्री टी. रविकान्त को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों में मतदाताओं के नाम जोडऩे, हटाने एवं संशोधन करने संबंधी आयोजित विशेष अभियानों के कार्य की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा राज्य सरकार की साठ दिवसीय कार्य योजना सहित अन्य विकास योजनाओं के क्रियान्वन के संबंध में जानकारी लने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें