पेयजल योजनाओं का काम जल्द पूरा होगा : मानवेंद्र
बाड़मेर
जिले की शिव विधानसभा क्षेत्र के लिए बनी योजनाओं के लिए तकनीकी, प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृतियां जारी करवाने के साथ ही काम जल्द शुरू करवाया जाएगा।जिस गति से नर्मदा और लिफ्ट केनाल योजनाओं के टेंडर जारी होने का काम हुआ है। उसी गति से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि नर्मदा नहर से शिव विधानसभा क्षेत्र के गांवों को प्राथमिकता से पानी पहुंचाने के साथ ही बाड़मेर लिफ्ट केनाल के तहत शिव विधानसभा क्षेत्र के 161 गांवों को पानी पहुंचाने का काम जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंनेे कहा कि राज्य सरकार जल्द ही एक नई विद्युत नीति बनाकर एक वर्ष के भीतर गांवों, ढाणियों व शहरों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करेंगी। सरकार किसानों को पूर्ण बिजली आपूर्ति पर गंभीरता से विचार कर रही हैं। जल्द ही इस दिशा में स्थाई समाधान के प्रयास किए जाएंगे। विधायक के साथ कई भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें