प्रतिष्ठानों के अस्तित्व की आवष्यक जाँच करने के लिए छः चार्ज अधिकारियों की नियुक्ति
जैसलमेर
राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिला कलक्टर एन. एल. मीना ने एक आदेष जारी कर जैसलमेर जिले में बिजनेस रजिस्टर से संबंधित प्रतिष्ठानों के अस्तित्व की आवष्यक जाँच करने एवं संबंधित सूचनाएँ संकलित करने के लिए आगामी 01 फरवरी से 28 फरवरी तक की अवधि के लिए बेहतर ढ़ग से सर्वे कार्य सम्पादित किए जाने के लिए छः चार्ज अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
जिला कलक्टर मीना द्वारा जारी किए गए आदेष के अनुसार तहसीलदार जैसलमेर/तहसीलदार पोकरण, तहसीलदार फतेहगढ़ तहसीलदार भणियाणा, आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर के साथ ही अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण को इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए चार्ज अधिकारी नियुक्त किये गये है।
आदेषानुसार उक्त चार्ज अधिकारी अपने-अपने क्षैत्र के सर्वे कार्य के लिए प्रगणकों/पर्यवेक्षकों की नियुक्ति अपने स्तर पर करना सुनिष्चित करेगें एवं शासन सचिव आयोजना विभाग राजस्थान जयपुर के द्वारा समय-समय पर जारी दिषा निर्देषों के अनुसार बिजनेस रजिस्टर से संबंधित सात विभागों को चिन्हित किया गया है जिसमें रजिस्ट्रार आॅफ कम्पनीज, श्रम आयुक्त, मुख्य निरीक्षक फैक्ट्रीज एवं बाॅयलर्स, रजिस्ट्रार आॅफ सोसायटीज, रजिस्ट्रार आॅफ काॅपरेटिव सोसायटीज, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड तथा महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र सम्मिलित है इन विभागों का नियुक्त चार्ज अधिकारियों द्वारा सर्वे किया जायेगा।
आदेषानुसार इस सर्वे कार्य के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी डाॅ. बृजलाल मीना सहायक निदेषक आर्थिक एवं सांख्यिकी ने इस संबंध में बताया कि उक्त सात विभागों के कर्मचारी/अधिकारी, सांख्यिकी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं छठी आर्थिक गणना में लिये गये अधिकारी/कर्मचारियों को प्रगणक एवं सुपरवाईजर के रूप में संबंधित चार्ज अधिकारी द्वारा नियुक्त किया जाना है उक्त कार्य एक समयावधि कार्य है जिससे निर्धारित कलैण्डर के अनुसार सम्पादित किया जाना अनिवार्य होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें