नगर परिषद् के अधिकारियों को सात दिवस में सडक को सही कराने एवं सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के दिए निर्देष, आरयूआईडीपी के अधिकारी को कल्लू के हट्टे में सडक निर्माण कराने के दिए निर्देष
जैसलमेर,
जिला कलक्टर एन.एल मीना ने मंगलवार को जैसलमेर शहर में विभिन्न काॅलोंनियों का पैदल भ्रमण कर सफाई व्यवस्था एवं सडक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सडक के दोनो तरफ कई जगह खोदे गए गढ्ढे के साथ ही नगर के अन्दर के भाग में जगह जगह टूटी सडको व सफाई व्यवस्था का स्वंय पैदल चलकर पूरा मौका देखा। उन्होंने नगर परिषद् के अधिकारियों को कडे निर्देष दिए कि वे गंभीरता के साथ सात दिवस में सडक के किनारों पर जापे भी गढ्ढे है उन्हें सही करवा दे वहीं सफाई व्यवस्था में भी सुधार लाए।
जिला कलक्टर मीना ने गडीसर चैराहा पर सफाई व्यवस्था में सुधार लाने, सडक का पेचवर्क कराने, सूर्यनगरी चैराहा पर गढ्ढे सही कराने के साथ ही दुकानदारों के आगे डस्टबिन रखाने एवं दुकानदारों को पाबन्द करे की वे कचरा किसी भी सूरत में सडक में नही डाले। उन्होंने जहां भी गढ्ढे मिले है उसके संबंध में कडी नाराजगी व्यक्त की एवं आयुक्त नगर परिषद् ताराचन्द गोसाई एवं अधिशाषी अभियन्ता पंवार को कडे निर्देष दिए कि वे इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से ले एवं साथ ही यह भी हिदायत दी की अब इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई को बर्दास्त नही किया जायेगा। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर गजेन्द्र सिंह चारण, आरयूआईडीपी के अधिषाषी अभियन्ता महेन्द्र ंिसंह पंवार, समाज सेवी दषरथ के साथ ही वार्डवासी भी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने गांधी काॅलोनी रोड पर लाईट की व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देष दिए एवं कहां कि इस सडक मार्ग पर रात में लाईट की समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने गांधी काॅलोनी पुलिस चैकी के पास गढ्ढो को भी सही कराने के निर्देष दिए। उन्होंने वार्ड वासियों की मांग पर कल्लू की हट्टा सडक का जायजा लिया। यहां आरयूआईडीपी के कार्य करने के बाद सडक क्षतिग्रस्त पाई गई। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिशाषी अभियन्ता पंवार को निर्देष दिए कि वे तीन दिवस में सडक का निर्माण कार्य पूरा करे ताकि लोगो को आवागमन में असुविधा न हो।
जिला कलक्टर ने गांधी काॅलोनी डिस्पेंसरी के पास कचरा संग्रहण स्थल का भी अवलोकन किया एवं वहां उपस्थित निवासियों ने बताया कि इस कचरे से हो रही गन्दगी के कारण बीमारी फेलने की समस्या रहती है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे कचरा संग्रहण का स्थल अलग से चिन्हित कर यहां से कचरा संग्रहण हटाने की कार्यवाही तत्काल कर ले। जिला कलक्टर के नगर के भ्रमण के दौरान सभी जगह ग्रामीणों ने सफाई व्यवस्था के प्रति रोष जताया एवं कहा कि सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई नही करने से जगह जगह गन्दगी के ढेर लग जाते है वहीं नालियों की सफाई भी नही होने से गन्दा पानी सडको पर आ जाता है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे नालियों की नियमित रूप से सफाई कराए एवं वार्ड में सफाई व्यवस्था में भी सुधार लाए व इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग भी करे।
जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियन्ता तंवर को कडे निर्देष दिए कि जो भी कार्य भ्रमण के दौरान उनको बताए गए है उनको निर्धारित समय में पूरा करवा दे अन्यथा उसे गम्भीर लिया जाकर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए बाध्य होना पडेगा। उन्होंने वार्ड वासियों से भी आग्रह किया की वे नालियों में कचरा नही डाले वहीं नगर परिषद् को सफाई व्यवस्था में पूरा सहयोग प्रदान करे। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्थ तभी सुदृढ हो सकती है जब वहां के वासिन्दे इसके प्रति सजग रहेंगे एवं निर्धारित डस्टबिन में कचरा डालेंगे।
जिला कलक्टर ने नगर में पैदल भ्रमण कर इन व्यवस्थाओं को देखा तो शहरवासी भी अचंभित हुए एवं कहा कि कलक्टर साहब आप भ्रमण पर आए है तो नगर परिषद् प्रषासन अवष्य ही सफाई में सुधार लाने में सुध लेगी। उन्होंने नियमित सफाई नही होने की भी जिला कलक्टर से षिकायत की। आयुक्त नगर परिषद् ताराचन्द गोसाई ने लोगो को विष्वास दिलाया कि वे सफाई व्यवस्था में सुधार लायेंगे। उन्होंने लाईट व्यवस्था में भी सुधार लाने का विष्वास दिलाया।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें