"आप" से निकाले गए बिन्नी,अनशन आज से 
नई दिल्ली। 
आम आदमी पार्टी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले विधायक विनोद कुमार बिन्नी को पार्टी ने रविवार को बाहर का रास्ता दिखा दिया। आप की अनुशासन कमेटी ने लक्ष्मीनगर से विधायक बिन्नी की प्राथमिक सदस्यता भी खत्म कर दी है। आप के प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार सुबह बिन्नी को पार्टी के फैसले की कॉपी दे दी जाएगी। 
पार्टी के खिलाफ अनशन का ऎलान

पार्टी के बागी हुए बिन्नी ने रविवार को ही ऎलान किया कि वे सोमवार से दिल्ली सरकार के खिलाफ अनशन करेंगे। उन्होंने जंतर मंतर पर अपने अनशन में आम लोगों से भी शामिल होने की अपील की थी। बिन्नी आप के शुरूआती सदस्यों में से एक रहे हैं। उन्होंने चुनाव के कांग्रेस के दिग्गज नेता एके वालिया को पटखनी दी थी।

मैं आम आदमी पार्टी का मोहताज नहीं

बिन्नी ने कुछ दिन से केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं तथा उन पर मुद्दों से भटकने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने केजरीवाल को तानाशह और घमंडी तक कह डाला था। सोमनाथ भारती के मुद्दे पर भी उन्होंने पार्टी से अलग रूख अपना रखा था तथा उनकी गिरफ्तारी की मांग तक कर डाली थी। पार्टी से निकाले जाने के बाद बिन्नी ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी का मोहताज नहीं हूं। मैं कांग्रेस या बीजेपी में भी नहीं जाउंगा। 

आप की अनुशासन समिति की गाज

हाल ही में आप ने बिन्नी को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा था कि पार्टी संविधान की धारा 16-1ए के तहत उन्हें दोषी मानते हुए क्यों न पार्टी से निकाल दिया जाए। इसके जवाब में बिन्नी ने उल्टे पार्टी से सवाल किया था कि इस धारा में क्या है? उन्हें पार्टी से संविधान की प्रति भी मांगी थी। उधर, पार्टी सूत्रों का कहना है कि संविधान ऑनलाइन है। बिन्नी का जवाब मिलने के बाद आप ने कार्रवाई के लिए अनुशासन समिति बनाई थी। इस समिति के अन्य सदस्य योगेन्द्र यादव, गोपाल राय, आशीष तलवार और इलियास आजमी है। पार्टी की अनुशासन समिति ने पार्टी और इसके नेतृत्व के खिलाफ सार्वजनिक रूप से गलत बयान देने के कारण बिन्नी को पार्टी ने निष्कासित करने और उनकी प्राथमिक सदस्यता खत्म करने का फैसला किया।

मालूम हो कि बिन्नी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में खुद जाकर लोगों से सम्पर्क साध कर उन्हें बता रहे थे कि केजरीवाल सरकार अपने वादों को भुला चुकी है। आप लोगों के साथ धोखा किया गया है। अब मैं अनशन के जरिए जनता के लिए आवाज उठाउंगा। बिन्नी का कहना है कि अभी तक किसी के भी बिजली बिल माफ नहीं हुए हैं और न ही बिजली दरें सस्ती की गई हैं।

आप सरकार के खिलाफ में बिन्नी की 25 टीमें समूचे दिल्ली में घूम रही हैं जो लोगों को सरकार द्वारा की जा रही धोखेबाजी से अवगत करा रही हैं। बिन्नी का दावा है कि जनता उनका साथ देगी। जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती अनशन जारी रहेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top