टीम इंडिया ने फिर खोई बादशाहत, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर

टीम इंडिया ने फिर खोई बादशाहत, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर
दुबई। 
टीम इंडिया ने एक बार फिर अपनी नंबर एक रैंकिंग खो दी है। आईसीसी वनडे रैंकिंग में फिर से टॉप पर आने के लिए अब भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज को लेवल करना होगा। फिलहाल न्यूजीलैंड इस सीरीज में 2-0 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को इंग्लैंड को हरा कर एक सप्ताह में ही दूसरी बार टॉप पोजीशन हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच वनडे मैच की सीरीज 4-1 पर समाप्त हुई। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 0-2 से पिछड़कर अपनी टॉप रैंकिंग खो दी थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में इंग्लैंड की जीत के चलते शुक्रवार को भारत को फिर से नंबर वन रैंकिंग अपने आप ही मिल गई थी। लेकिन भारत इस रैंकिंग को ज्यादा दिन तक बरकरार नहीं रख पाया और रविवार को ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड को हराते ही ऑस्टे्रलिया वनडे का बादशाह बन गया। 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा वनडे टाई पर खत्म हुआ था। वहीं अब इस सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के लिए भारत को बाकी दो मैच जीतने होंगे। आईसीसी ओडीआई रैंकिंग की टेबल पर इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के ही 117 अंक हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top