राज्यपाल ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए 26 को किया सम्मानित
जयपुर।
प्रदेश में 65वें गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह रविवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में पूर्ण उत्साह, हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। कदम से कदम मिलाते जवानों की परेड, स्कूली छात्र-छात्राओं तथा लोक कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ देशभक्ति धुनों पर आकर्षक बैंड वादन ने स्टेडियम के वातावरण को देशभक्ति की भावना से गुंजायमान कर दिया।
राज्यपाल श्रीमती माग्र्रेट आल्वा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। परेड का नेतृत्व राजस्थान पुलिस सेवा की अधिकारी सुश्री शालिनी राज ने किया। परेड में हाड़ी रानी बटालियन, आर.ए.सी. की चतुर्थ और पांचवीं बटालियन, पुलिस आयुक्तालय, जी.आर.पी. अजमेर, कारागार, बॉर्डर होमगार्ड, होमगार्ड (पुरुष), होमगार्ड (महिला), भूतपूर्व सैनिक, एन.सी.सी. आर्मी विंग, एयरविंग तथा गल्र्स विंग, स्काउट-गाइड, सेंट एंजिला सोफिया स्कूल तथा एम.जी.डी. गल्र्स स्कूल की एक-एक प्लाटून ने भाग लिया।
परेड विसर्जन के बाद 23 स्कूलों के 1100 छात्र-छात्राओं एवं राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के 150 से अधिक लोक कलाकारों ने लोकसंगीत की स्वर लहरियों के बीच आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित लोगों ने काफी सराहा और तालियों से कलाकारों एवं बच्चों की हौसला अफजाई की। राज्य की सांस्कृतिक छटाओं की आकर्षक प्रस्तुति मायड़ भाषा में 'वन्दे मातरम्Ó के साथ शुरू हुई। साथ ही लोक कलाकारों ने चकरी, कच्छी घोड़ी, तेरहताली, ढप और गैर जैसे राजस्थान के विविध लोकनृत्यों को एक सूत्र में पिरोकर सांस्कृतिक बानगी प्रस्तुत की। इसके बाद बच्चों ने Óमिलकर बढऩा है आगेÓ और Óहम हैं हिन्दुस्तानीÓ जैसे देशभक्ति गीतों से उपस्थित जनसमूह में देशभक्ति का जोश भर दिया। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर आकर्षक करतब प्रस्तुत कर जनसमूह की तालियां बटोरीं।
सांस्कृतिक प्रस्तुति के बाद राजस्थान पुलिस, एम.जी.डी. गल्र्स स्कूल, कारागार बैण्ड व सेन्ट्रल पुलिस बैण्ड ने 'कदम-कदम बढ़ाए जाÓ, 'सारे जहां से अच्छाÓ और 'धरती धोरां रीÓ जैसे देशभक्ति गीतों की धुनों पर बैण्ड वादन करते हुए कर्णप्रिय स्वर लहरियां बिखेरीं, जिससे पूरा वातावरण देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत हो गया।
राज्यपाल ने इस अवसर पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दो अधिकारियों को राष्ट्रपति का पुलिस पदक, सराहनीय सेवाओं के लिए 16 अधिकारी व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान किए। साथ ही उन्होंने 8 अधिकारी व कर्मचारियों को योग्यता प्रमाण-पत्र भी वितरित किए।
राज्यपाल श्रीमती आल्वा ने उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय सेवाओं के लिए डॉ. आलोक त्रिपाठी, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी, जयपुर एवं श्री रमाकान्त शर्मा, उप निरीक्षक पुलिस, यातायात शाखा, पुलिस आयुक्तालय, जयपुर को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया।
राज्यपाल ने सराहनीय सेवाओं के लिए विशाल बंसल तत्कालीन उप महानिरीक्षक पुलिस, विशेष अपराध, एसओजी, जयपुर, हाल अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस आयुक्तालय, जयपुर, रोहित महाजन, तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, हाल उप महानिरीक्षक पुलिस, सतर्कता, खान विभाग, ललित माहेश्वरी तत्कालीन कमाण्डेन्ट, पीएमडीएस, बीकानेर, हाल इंटेलिजेंस, कोटा, श्री पहाड़ सिंह राजपुरोहित तत्कालीन ए.सी.पी. हाल अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस, पुलिस आयुक्तालय, जोधपुर, श्री राम सिंह तत्कालीन ए.सी.पी., पुलिस आयुक्तालय, जयपुर हाल उपाधीक्षक पुलिस, भीलवाड़ा, हनुमान सिंह, उप निरीक्षक, थाना बनाड़, आयुक्तालय जोधपुर, मुन्ना लाल, उप निरीक्षक, सीआईडी (सीबी), जयपुर, देवेन्द्र सिंह राजपूत, सहायक उप निरीक्षक, कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस, रेंज उदयपुर, भंवर सिंह जाट, सहायक उप निरीक्षक, कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस, रेंज भरतपुर, बलवन्त सिंह, सहायक उप निरीक्षक, थाना अनूपगढ़, जिला श्रीगंगानगर, कान सिंह शेखावत, हैड कानि. 60, 11वीं आरएसी (आईआर), वजीराबाद दिल्ली, किशोर सिंह, हैड कानि. 10, आरपीए, जयपुर, श्रवण सिह, हैड कानि. 23, एसीबी आउट पोस्ट, झुन्झूनू, हवा सिंह, हैड कानि. 38, आरपीए, जयपुर, भूरी लाल, कानि. 608, एमबीसी, खैरवाड़ा, बांसवाड़ा व जयकिशन, कानि. 362 रिजर्व पुलिस लाइन, आयुक्तालय जोधपुर को पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया।
साथ ही समारोह में राज्यपाल श्रीमती आल्वा ने श्यामलाल गुर्जर, संयुक्त शासन सचिव, आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग शासन सचिवालय, जयपुर, मुकेश कुमार विजय, अधिशाषी अभियन्ता(नरेगा), ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, शासन सचिवालय, जयपुर, सैयद अब्दुल हई, नर्सिंग अधीक्षक, सवाई मानसिंह चिकित्सालय, जयपुर, फूलचन्द, सहायक नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा, जयपुर एवं सहायक प्रभारी अधिकारी, जिला आपदा प्रबन्धन एवं इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर, जयपुर, रमेश चन्द बंसल, सहायक अनुभागाधिकारी, मंत्रिमण्डल सचिवालय, शासन सचिवालय, जयपुर, प्रभुदयाल नील, वरिष्ठ लिपिक, निदेशालय, पुरातत्व एवं संग्रहालय, राज., जयपुर, श्रीमती एस्तर पॉलसन (कुट्टी) महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, उपकेन्द्र-सियावा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आबूरोड, सिरोही और ज्ञान बहादुर देशी कुक, राज्यपाल हाउसहोल्ड, राजभवन,जयपुर को योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किए। ज्ञान बहादुर की अनुपस्थिति में उनका योग्यता प्रमाण पत्र उनकी पुत्री सुश्री शालिनी थापा ने ग्रहण किया।
समारोह में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे, विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल, मुख्य सचिव राजीव महर्षि सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक व अन्य जनप्रतिनिधि, स्वतंत्रता सेनानी एवं पुलिस अधिकारी, गणमान्य नागरिक, मीडिया के प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे व भारी संख्या में आमजन मौजूद थे।
समारोह का संचालन श्री गोपाल सोनी एवं डॉ. ज्योति जोशी ने किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें